
Goa Lucknow flight incident Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ की रहने वाली अलहमरा खान गोवा से लखनऊ की Indigo फ्लाइट में हुए डरावने अनुभव को साझा कर रही हैं। इस फ्लाइट में कुल 172 यात्री सवार थे, जिनमें से हर कोई उस समय तनाव और घबराहट से जूझ रहा था।
अलहमरा का कहना है कि गोवा से उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही फ्लाइट अचानक नीचे गिरने लगी, जिससे पूरे विमान में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना सफर बताया।
अलहमरा खान ने घटना के तुरंत बाद फ्लाइट के अंदर से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनका चेहरा साफ़ तौर पर डरा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में वह रोते हुए कहती हैं: “जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ हुई, कुछ ही मिनटों में ऐसा लगा कि प्लेन नीचे गिर रहा है... किसी पायलट या क्रू मेंबर ने कुछ नहीं बताया।” उन्होंने कहा कि फ्लाइट कभी ऊपर जाती, कभी नीचे आती रही और ऐसा लगा कि कंट्रोल खत्म हो गया है।
घटना के बाद अलहमरा ने एक दूसरा वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह यात्रा करीब 2 घंटे 15 मिनट की थी, लेकिन पूरे सफर के दौरान यात्री मानसिक तनाव में रहे। उनका यह भी कहना है कि: “ऐसा महसूस हुआ जैसे हम उसी फ्लाइट में हैं जो अहमदाबाद में क्रैश हुई थी।”
यह भी पढ़ें: UP: बिजली बिल से टूटेगा आम आदमी का दम! बढ़ी दरें, फिक्स चार्ज और टैक्स सब पर असर
Indigo या DGCA की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यात्रियों ने जो अनुभव साझा किया है, उसमें 'मौसम टर्बुलेंस'को संभावित कारण बताया गया है। लेकिन अलहमरा समेत कई यात्रियों का मानना है कि यह सामान्य टर्बुलेंस नहीं था।
वीडियो में अलहमरा ने सरकार से आग्रह किया है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने कहा: “हमने जानलेवा हालात का सामना किया। कम से कम पायलट या क्रू मेंबर को यात्रियों को स्थिति के बारे में बताना चाहिए था।” उन्होंने पायलट से पूछताछ और डीटेल्ड इन्वेस्टिगेशन की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो।
यह भी पढ़ें: बिजली कड़की, बारिश बरसी और किसान मुस्कुराए, UP में मानसून की जबरदस्त एंट्री
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।