UP: बिजली बिल से टूटेगा आम आदमी का दम! बढ़ी दरें, फिक्स चार्ज और टैक्स सब पर असर

Published : Jun 17, 2025, 10:17 AM IST
uppcl electricity rate hike fixed charge increase

सार

UP electricity tariff hike: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में 40-45% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 9 रुपये प्रति यूनिट तक हो सकती है बिजली। फिक्स चार्ज में भी भारी वृद्धि प्रस्तावित।

increased electricity bills UP: बिजली की कीमतों से जुड़ा एक नया तूफान उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं पर मंडरा रहा है। पावर कॉर्पोरेशन द्वारा विद्युत नियामक आयोग में दाखिल नया संशोधित प्रस्ताव यदि मंजूर हो जाता है, तो आम जनता को बिजली के लिए अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। प्रस्ताव में 40-45% तक की दरों में वृद्धि का प्रावधान है, जिससे शहरी और ग्रामीण—दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को झटका लगना तय है। 

शहर हो या गांव, सबको देना होगा ज्यादा बिल

संशोधित प्रस्ताव के मुताबिक: 

  • ग्रामीण उपभोक्ताओं को अधिकतम 8 रुपये प्रति यूनिट, 
  • जबकि शहरी उपभोक्ताओं को 9 रुपये प्रति यूनिट तक देने होंगे।
  •  टैक्स और फिक्स चार्ज जोड़ने के बाद यह दर 12-13 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच सकती है।

फिक्स चार्ज में ‘खेल’ का आरोप 

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रस्ताव पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इसे ‘फिक्स चार्ज में बड़ा खेल’ करार देते हुए नियामक आयोग के सामने लोकमहत्व प्रस्ताव दाखिल किया है। वर्मा ने नियामक आयोग अध्यक्ष अरविंद कुमार और सदस्य संजय सिंह से मिलकर इसे असंवैधानिक बताया और प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की। वर्मा ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में गरीबों को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया गया था, जिसे अब 4 रुपयेकर दिया गया है। पहले जहां बिजली के चार स्लैब थे, अब उन्हें तीन कर दिया गया है, और कुछ स्लैब में तो 50% से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें: तेहरान में फंसा गाजियाबाद का बेटा: इजराइल-ईरान जंग के बीच मची हलचल, पिता ने PM से लगाई गुहार

कंपनियों पर सरप्लस, लेकिन उपभोक्ताओं पर भार! 

अवधेश वर्मा ने यह भी कहा कि बिजली कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस है, लेकिन उसे उपभोक्ताओं को लौटाने की कोई बात नहीं की जा रही।

फिक्स चार्ज में भारी उछाल का प्रस्ताव

  • शहरी क्षेत्रों में: फिक्स चार्ज 110 रुपये से बढ़ाकर 190 रुपये प्रति किलोवाट करने का प्रस्ताव। 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में: फिक्स चार्ज 90 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति किलोवाट प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: UP School Closed: छात्रों के लिए 1 जुलाई तक स्कूल बंद, शिक्षकों ने भी मांगी राहत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल