यूपी में हुई माफिया अतीक अहमद की एंट्री, बहन ने बताया क्यों सता रहा एनकाउंटर का डर, देखें Video

माफिया अतीक अहमद की बहन को अभी भी उसके भाई के एनकाउंटर का डर सता रहा है। उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जो बयान दिया था उसी के चलते उन्हें डर लग रहा है।

Gaurav Shukla | Published : Mar 27, 2023 4:58 AM IST

झांसी: माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस यूपी की सीमा में दाखिल हो चुकी है। इस बीच अतीक अहमद की बहन भी काफिले के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें अतीक अहमद के एनकाउंटर का डर सता रहा है। पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है लेकिन सीएम योगी ने विधानसभा में जो बयान दिया था उसके बाद उन्हें यह डर लग रहा है। आपको बता दें कि अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की टीम रविवार को अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर यूपी के लिए निकली थी। सोमवार की सुबह काफिला यूपी में दाखिल भी हो चुका है।

 

 

क्या था सीएम योगी का विधानसभा में बयान

अतीक अहमद की बहन ने बताया कि सीएम योगी के बयान की वजह से ही उन्हें एनकाउंटर का डर सता रहा है। ज्ञात हो कि यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद विधानसभा में बयान दिया था कि हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को मिट्टी में मिला देने का काम किया जाएगा। उन्हें इसी बयान के बाद से अतीक अहमद के एनकाउंटर का डर सता रहा है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अभी भी कई आरोपी फरार है और पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। उस घटना के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आरोपियों की संपत्तियों को जमींदोज करने का काम भी किया गया था।

अतीक अहमद और अशरफ को लाया जा रहा है प्रयागराज

साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद और यूपी की बरेली जेल में बंद माफिया के भाई अशरफ को पुलिस प्रयागराज लेकर आ रही है। दोनों को उमेश पाल के अपहरण के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा है। सालों पहले यह मामला दर्ज हुआ था और जिसमें कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसी मामले में फैसले के दौरान दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम उन्हें प्रयागराज ला रही है।

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए बरेली पहुंची पुलिस, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Read more Articles on
Share this article
click me!