माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम बरेली पहुंच चुकी है। पुलिस सोमवार को अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई।
प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा का ऐलान कोर्ट के द्वारा किया जा सकता है। इस मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की यूपी पुलिस की तैयारी जारी है। अशरफ को कोर्ट में पेश करने से पहले प्रयागराज लाने के लिए एक टीम रविवार को बरेली पहुंची। ढाई साल से अशरफ बरेली जिला जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस सोमवार को अशरफ को लेकर प्रयागराज पहुंची।
सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचा अशरफ
प्रयागराज पुलिस सोमवार की सुबह अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अशरफ को कोर्ट में पेश करने को लेकर आदेश जारी हुआ था जिसे तामील कराने के लिए टीम बरेली पहुंची थी और वहां से अशरफ को लेकर टीम सोमवार की सुबह ही रवाना हो गई। अशरफ को सड़क मार्ग से ही प्रयागराज लाया गया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही। ज्ञात हो कि वह उमेश पाल हत्याकांड के मामले में भी आरोपी है।
अतीक और अशरफ दोनों कोर्ट में रहेंगे मौजूद
गौरतलब है कि उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड मामले में गवाह थे। उमेश पाल का अपहरण किया गया था और इस मामले में अतीक अहमद, अशरफ समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले में 28 मार्च को सजा का ऐलान हो सकता है। इसी मामले में अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेश करने के लिए टीम बरेली और साबरमती जेल पहुंची थी। माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज की पुलिस रविवार को ही यूपी के लिए रवाना हुई और सोमवार शाम को उसे नैनी जेल पहुंचाया गया। वहीं अशरफ को लेकर सोमवार को टीम प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अशरफ को प्रयागराज भेजने को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि सोमवार को अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच में बरेली जेल ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में फैसला आने के दौरान दोनों आरोपी अतीक अहमद और अशरफ कोर्ट में ही मौजूद रहेंगे।
माफिया अतीक को लेकर झांसी पुलिस लाइन पहुंची पुलिस, बाहर रोके गईं मीडिया की गाड़ियां