
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेला तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा बैठक की और इसके बाद मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेला कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और कल्पवासियों व श्रद्धालुओं के लिए इस आयोजन को दिव्य और भव्य रूप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार माघ मेले की तिथि 15 दिन पहले आ रही है। प्रमुख स्नान तिथियां इस प्रकार हैं:
3 जनवरी से 1 फरवरी तक लाखों कल्पवासी एक माह तक संगम क्षेत्र में साधना करेंगे। अनुमान है कि डेढ़ महीने में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। प्रतिदिन 20–25 लाख लोग विभिन्न क्षेत्रों से यहां पहुंचेंगे। पूरा मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जा रहा है, जिसमें 7 सेक्टर निर्धारित हैं। श्रद्धालुओं के लिए 42 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन सरकार ने ही किया था, जिसके नेतृत्व में सभी प्रमुख आयोजन संपन्न होते हैं। माघ मेला 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है और 2024 की तुलना में इसका दायरा बढ़ाया गया है। टीम के पास 2025 के सफल महाकुंभ का अनुभव है, जिसकी विश्वभर में सराहना हुई थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी सरकार ने सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी कनेक्टिंग और आंतरिक मार्गों का निर्माण करेगा, ताकि किसी भी प्रकार का सीवर रिसाव गंगा-यमुना में न पहुंचे।
श्रद्धालुओं के त्वरित उपचार के लिए:
नगर विकास विभाग द्वारा तैनात किए जा रहे हैं:
मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं:
भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए 400 AI-enabled CCTV कैमरे, परिवहन के लिए 3800 बसें (इनमें 3000 बसें परिवहन निगम की होंगी), 75 शटल बसें, सिटी और मेला क्षेत्र के बीच इलेक्ट्रिक बसें, 200 बसें रिजर्व, टेंट सिटी का निर्माण तेज गति से जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।