
Mahakumbh 2025 Special Trains List: महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने देश के अलग-अलग शहरों से सीधे प्रयागराज के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये गाड़ियां हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और बिहार से चलेंगी।
रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों के लिए बाड़मेर से बरौनी के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जानते हैं पूरा शेड्यूल।
ट्रेन नंबर 04811/04812 बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी,9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप चलेंगी। इससे कुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा से प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी जो 17, 20 जनवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 15 फरवरी व 23 फरवरी को ऊना से रवाना होगी। ये ट्रेन नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी।
जयनगर से झूंसी के लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें 10, 24, 31 जनवरी और 1 व 3 फरवरी 2025 को चलेंगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी में होगा।
ये भी देखें :
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।