
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक देवर-भाभी के अवैध संबंधों की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आ रही है। जिसमें बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की ही पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित ने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आपको बतादें, महिला के तीन बच्चे हैं और वह ससुराल में रहकर ही देवर के साथ रंंगरलियां मना रही थी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार- यूपी के महराजगंज में श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में 32 साल की महिला का पति नौकरी करने के लिए विदेश चला गया था, पति के जाने के बाद उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी। इस दौरान जब उसके पति के मामा का लड़का वहां एक दो बार आया तो महिला की उससे बातचीत होने लगी। जो धीरे-धीरे चैटिंग और फोन कॉल तक पहुंच गई। इसके बाद पति के मामा का लड़का यानी महिला का देवर कोई न कोई बहाने से वहां बार-बार आने लगा, ये मुलाकातें दोनों को अच्छी लगने लगी और वे एक दूसरे से प्यार भी करने लगे।
रात के अंधेरे में होने लगी मुलाकातें
देवर-भाभी के बीच बढ़ रही नजदीकियों के बारे में जब घरवालों को भनक लगने लगी तो दोनों ने छुप-छुपकर मिलना शुरू कर दिया, फिर एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तब भाभी ने देवर को रात को मिलने के लिए बुलाया, इसके बाद दोनों ने संबंध बनाना शुरू कर दिए। अब देवर-भाभी अक्सर रात के अंधेरे में ही मिलते थे, ताकि रिलेशन बना सकें। तभी एक दिन रात को उसके ससुर की अचानक नींद खुली तो उसे बहू के कमरे से सिसकारियों की आवाजें आने के साथ ही दबी आवाज में बातें सुनाई देने लगी। उन्हें शक हुआ तो वे उठकर बहू के कमरे के पास गए और दरवाजे में से झांककर देखा। तो अंदर का नजारा देखकर दंंग रह गए, उनकी बहू रिश्ते में लगने वाले देवर के साथ अर्धनग्न अवस्था में थी। दोनों संबंध बनाने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें यह भी डर नहीं था कि कोई देख लेगा तो क्या होगा।
ससुर ने की चिल्ला चोट
ससुर ने जब अपनी बहू को दूसरे के साथ संबंध बनाते देखा तो वह गुस्से में लाल हो गया और रात को ही चिल्ला चोट करने लगा। जिसके बाद बहू और देवर ने मिलकर उसे चुप करने के लिए मारपीट की, तो परेशान होकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी के साथ अपने बेटे को भी इस बारे में अवगत कराया।
यह भी पढ़ें : 5 साल छोटे जिस प्रेमी पर शादीशुदा महिला ने लुटाया प्यार, उसी ने कर दिया कांड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।