
UP Crime News: यूपी के महोबा में माया देवी नाम की 32 साल की महिला अपने पति रवि कुशवाहा और ससुर गोपाल कुशवाहा के गुस्से का शिकार हो गई। जहां एक अधेड़ उम्र के आदमी ने अपने बेटे के साथ मिलकर बहु की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये हुई कि मर्डर करने के बाद आरोपी ससुर ने मध्य प्रदेश में जाकर जंगल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। डबल मर्डर की घटना से यूपी से लेकर MP की पुलिस सकते में आ गई है।
मामले पर पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की शादी 2014 में महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव निवासी रवि कुशवाहा के साथ हुई थी। उसके 3 बच्चे है। जिनके नाम इस प्रकार है। बेटी काजल(7) और 2 बेटा कृष्णा (5) और रोशन (3)। महिला के परिजनों आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उसके पति और ससुर ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने पहले भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन बाद में बातचीत से मामला शांत हो गया था।
मौत का तरीका जान कांप उठेगी रूह
घटना पर मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि बहन के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उसके गले को बड़ी ही दर्दनाक तरीके से छेद कर दिया गया था। खाना बनाने के दौरान ससुर और जीजा ने उस पर हमला किया। जलते हुए चूल्हे में गिर गई और झुलस गई। इस वजह से वो चिल्लाने लगी। शोर को कम करने के लिए पति और ससुर ने बहन के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इस तरह से तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने जांच को लेकर दी जानकारी
महोबकंठ थाना प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने घटना पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने आरोपी पति रवि कुशवाहा पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ससुर की आत्महत्या को लेकर भी मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मेरठ में 3 मंजिला मकान गिरने की वजह आई सामने, जानें इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।