
Maid steals to buy boyfriend a bike: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घरेलू काम करने वाली युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। जिसे घर में झाड़ू-पोछा लगाना था, उसने ही उसी घर में लाखों की चोरी कर डाली। पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।
यह मामला बहराइच शहर के काजीपुरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाले शाहिद सगीर के घर चोरी की वारदात हुई। पहले तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि उन्हीं के घर में काम करने वाली युवती है। पुलिस ने जब जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सच सामने आया। कैमरे में कैद हुई लड़की वही निकली जो कुछ दिन पहले तक उसी घर में झाड़ू-पोछा किया करती थी।
पुलिस की पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि उसने करीब 7 से 8 लाख रुपये की चोरी की थी। घर की तिजोरी से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और ₹40,000 नकद ले उड़ी। इसके बाद अपने प्रेमी को ₹1.27 लाख की राइडर बाइक खरीद कर गिफ्ट कर दी। पुलिस को युवती ने बताया कि उसने गहनों को शहर के एक सर्राफा व्यापारी को बेचा। पुलिस उसे लेकर उस दुकान तक पहुंची और आरोपी सर्राफ की दुकान की पहचान भी करवाई, जिसके बाद जेवर और नकदी बरामद कर ली गई।
पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी के मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस वारदात ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अपराध का कोई चेहरा नहीं होता। कभी-कभी जिसे सबसे भरोसेमंद समझा जाता है, वही सबसे बड़ा धोखा दे जाता है।
यह भी पढ़े : UP से बिग ब्रेकिंग: गाजियाबाद में कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।