रायबरेली में पति-पत्नी और वो: बीवी को करंट का झटका देकर मार डाला, वो दृश्य देख बौखला गया था शख्स

Published : Aug 30, 2023, 02:29 PM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 05:56 PM IST
husband Caught Wife With Lover

सार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली 'पति-पत्नी और वो' से संबंधित क्राइम का चौंकाने वाला केस वायरल है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी को कथित तौर पर प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया। 

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली  'पति-पत्नी और वो' से संबंधित क्राइम का चौंकाने वाला केस वायरल है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने पत्नी को कथित तौर पर प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया। 38 वर्षीय आरोपी राम विलास को अपनी 35 वर्षीय पत्नी मिथलेश की हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

रायबरेली में पति-पत्नी औ वो का शॉकिंग क्राइम, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. आरोपी राम विलास ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात जब वो घर लौटा, तो मिथलेश को एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा।

2. जब राम विलास ने मिथलेश से पूछा, तो उसने व्यक्ति की पहचान अपने प्रेमी 30 वर्षीय लक्ष्मी शंकर के रूप में की।

3.इस बात से गुस्सा होकर आरोपी ने लक्ष्मी शंकर को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और मिथलेश को करंट के झटके दिए। जब वह बेहोश हो गई, तो उसने उसे 30-40 बार डंडे से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

4.आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के प्रेमी लक्ष्मी शंकर पर भी हमला किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।

5.डीह के थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, पड़ोसियों ने राम विलास के घर से मदद के लिए जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, तब पुलिस को सूचित किया।

6. पुलिस को घटना के बार में सबसे पहले बताने वाले एक पड़ोसी ने कहा कि जब वो राम विलास के घर गया, तो देखा कि उसकी पत्नी बेहोश पड़ी थी, जबकि राम विलास के हाथ में एक लंबा तार और वेल्डिंग रॉड था। वो भयानक गुस्से में दिखाई दे रहा था।

7. पुलिस ने बताया कि राम विलास और मिथलेश के चार बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार से आठ साल है।

8. आरोपी राम विलास वेल्डिंग का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह देर तक काम करता है। उसकी पत्नी इसी का फायदा उठा रही थी।

9. आरोपी ने कहा उसकी गैर मौजूदगी में मिथलेश अपने प्रेमी लक्ष्मी शंकर के साथ संबंध बनाती थी। लेकिन उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

10. पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि मामले की असलियत सामने आ सके।

यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan पर भाई के कत्ल से टूटी बहन, कौन है UP का ये प्रधान, जिसके घर बुलडोजर चढ़ाने की उठी मांग?

रक्षा बंधन पर CM योगी को खून से लेटर लिखने वालीं Girls का बड़ा खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा