- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Raksha Bandhan पर भाई के कत्ल से टूटी बहन, कौन है UP का ये प्रधान, जिसके घर बुलडोजर चढ़ाने की उठी मांग?
Raksha Bandhan पर भाई के कत्ल से टूटी बहन, कौन है UP का ये प्रधान, जिसके घर बुलडोजर चढ़ाने की उठी मांग?
- FB
- TW
- Linkdin
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज खीरी में 28 अगस्त को स्कूल से घर लौट रहे 10th के 16 वर्षीय छात्र की सरेआम पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने खीरी ग्राम सभा के प्रधान मोहम्मद यूसुफ सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया है, इनमें तीन नाबालिग हैं। अब लोग प्रधान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
आरोप है कि चचेरी बहन से छेड़छाड़ होती देख 16 वर्षीय सत्यम आरोपियों से भिड़ गया था। भाई-बहन स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
मृतक छात्र सत्यम पुरादलू गांव का रहने वाला था। वो परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ता था। जब दोनों स्कूल से निकलकर तुर्कपुरवा मोहल्ले पहुंचे, तभी गैर समुदाय के बदमाश लड़कों ने उसकी चचेरी बहन का हाथ पकड़ लिया था।
प्रयागराज खीरी का यह मामला तूल पकड़ा हुआ है। हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वे प्रधान और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।
आरोप है कि प्रधान मोहम्मद युसूफ भी आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।
इस हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। कमिश्नर रमित शर्मा ने लापरवाही बरतने पर एसओ नवीन कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
रक्षा बंधन पर भाई के मर्डर से पीड़ित बहन टूट गई है। उसने कहा कि वो हमलावरों से भाई को बचाने वहां से गुजर रहे लोगों के आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।
यह भी पढ़ें-रक्षा बंधन पर CM योगी को खून से लेटर लिखने वालीं Girls का बड़ा खुलासा
हालांकि DCP यमुनानगर संतोष मीणा इसे आपसी विवाद बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसे जानबूझकर साम्प्रदायिक एंगल देन की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें-Agra Shocking Murder: पत्नी की लाश घर में छोड़ पागलों सा भटकता रहा पति