Mathura Cyber Crime: आधार कार्ड को लेकर अलर्ट रहें, साइबर क्राइम करते धरा गया सपा नेता

Published : Sep 25, 2023, 07:54 AM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 07:56 AM IST
Mathura Crime News Samajwadi Party Leader Arrested

सार

यूपी में सपा के एक नेता को साइबर ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पब्लिक सर्विस सेंटर की आड़ में कथित साइबर क्राइम रैकेट चलाने के आरोप में मथुरा से सपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मथुरा. यूपी में समाजवादी पार्टी के एक नेता को साइबर ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पब्लिक सर्विस सेंटर की आड़ में कथित साइबर क्राइम रैकेट चलाने के आरोप में मथुरा से सपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक समाजवादी पार्टी नेता मुन्ना मलिक और दो सहयोगियों कमरुद्दीन और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मथुरा क्राइम न्यूज, साइबर क्राइम के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक मुन्ना मलिक का सहयोगी रवि एक साइबर कैफे और जनसेवा केंद्र संचालित करता था। यह अपने ग्राहकों के आधार कार्ड और अंगूठे का पॉलिमर इंप्रेशन बनाकर अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों और राशन डीलरों को देता था।

मथुरा में साइबर क्राइम, सपा नेता मुन्ना मलिक की गिरफ्तारी

SSP ने बताया कि पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जन सेवा केंद्र के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड और साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार की। फिर शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता पार्षद मुन्ना मलिक के साथ ही कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। रवि ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने इनके ठिकाने से नकली सिक्के, एक लेटर पैड, एक लैपटॉप, आधार कार्ड की 40 प्रतियां, लगभग 140 डुप्लिकेट अंगूठे के निशान, दो थम्ब रीडर, एक एटीएम स्वाइप मशीन और नकदी बरामद की है।

आरोपियों ने आधार कार्डों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने और फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए भी किया। पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में आधार कार्ड खरीदे गए हैं और उनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया गया है, पुलिस जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें

क्या नए संसद भवन में मुस्लिम MPs को नमाज पढ़ने दी जाएगी जगह?

Kanpur killer father: बेटी की लाश के पास पति को सोता देख चीखी पत्नी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!