Mathura Cyber Crime: आधार कार्ड को लेकर अलर्ट रहें, साइबर क्राइम करते धरा गया सपा नेता

यूपी में सपा के एक नेता को साइबर ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पब्लिक सर्विस सेंटर की आड़ में कथित साइबर क्राइम रैकेट चलाने के आरोप में मथुरा से सपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मथुरा. यूपी में समाजवादी पार्टी के एक नेता को साइबर ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पब्लिक सर्विस सेंटर की आड़ में कथित साइबर क्राइम रैकेट चलाने के आरोप में मथुरा से सपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक समाजवादी पार्टी नेता मुन्ना मलिक और दो सहयोगियों कमरुद्दीन और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मथुरा क्राइम न्यूज, साइबर क्राइम के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार

Latest Videos

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक मुन्ना मलिक का सहयोगी रवि एक साइबर कैफे और जनसेवा केंद्र संचालित करता था। यह अपने ग्राहकों के आधार कार्ड और अंगूठे का पॉलिमर इंप्रेशन बनाकर अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों और राशन डीलरों को देता था।

मथुरा में साइबर क्राइम, सपा नेता मुन्ना मलिक की गिरफ्तारी

SSP ने बताया कि पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जन सेवा केंद्र के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड और साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार की। फिर शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता पार्षद मुन्ना मलिक के साथ ही कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। रवि ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने इनके ठिकाने से नकली सिक्के, एक लेटर पैड, एक लैपटॉप, आधार कार्ड की 40 प्रतियां, लगभग 140 डुप्लिकेट अंगूठे के निशान, दो थम्ब रीडर, एक एटीएम स्वाइप मशीन और नकदी बरामद की है।

आरोपियों ने आधार कार्डों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने और फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए भी किया। पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में आधार कार्ड खरीदे गए हैं और उनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया गया है, पुलिस जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें

क्या नए संसद भवन में मुस्लिम MPs को नमाज पढ़ने दी जाएगी जगह?

Kanpur killer father: बेटी की लाश के पास पति को सोता देख चीखी पत्नी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM