यूपी के वृंदावन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी के साथ पार्किंग का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।
मथुरा: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कुछ मनबढ़ों के द्वारा श्रद्धालुओं से मारपीट की गई। यह वायरल हो रहा वीडियो रामताल रोड पर शिखर मंदिर के पास एक पार्किंग स्थल का है। मारपीट के दौरान श्रद्धालु के कपड़े भी फट जाते हैं और वह निर्वस्त्र हो जाते हैं।
मामले में केस दर्ज करवाया गया है और पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस बीच पार्किंग का लाइसेंस रद्द किए जाने का भी दावा किया जा रहा है। मामले में जैंत थाने में केस दर्ज किया गया है। इसी के साथ आरोपियों की तलाश जारी है। मामला वृंदावन के सुनरख रोड का है।