
मौलाना महमूद मदनी के ‘जिहाद’ वाले बयान के खिलाफ में सामने आए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी।मदनी के इस बयान पर कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई. इसे भड़काने वाला बयान कहा गया. इसके बाद आज महमूद मदनी ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने जिहाद शब्द इस्तेमाल किया इसलिए कनफ्यूज़न पैदा हुआ. मदनी ने कहा कि जिहाद कोई निगेटिव शब्द नहीं है. अब तक जिहाद शब्द को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इस पवित्र इस्लामिक शब्द को हिंसा से जोड़ दिया गया. इससे उनके मज़हब का भी अपमान हुआ और मुसलमानों को भी ठेस पहुंची. मदनी ने कहा कि उन्होंने ये मिशन बनाया है कि जिहाद शब्द का सही मतलब. उसकी सही डेफिनेशन लोगों तक पहुंचे. इसलिए उन्होंने जिहाद शब्द का इस्तेमाल अपनी बात में किया था. इसका मकसद किसी को हिंसा के लिए भड़काना नहीं है.