उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिनदहाड़े फिल्म अंदाज की तरह वारदात सामने आई है। जहां दो नकाबपोश बदमाश एक कारोबारी के घर घुसे और पति-पत्नी को गोली मार दी। वारदात के वक्त कारोबारी का बेटा और उसकी पोती घर में थी, उनका कमरा बाहर से बंद कर दिया।
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में कारोबारी पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत सीरियस बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है, इसाके के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
बेटी और पोती के कमरे में बंद कर दनादन बरसाईं गोलियां
दरअसल, यह मामला मेरठ के ब्रम्हापुरी थाने इलाके का है। जहां गुरुवार सुबह 8 बजे देहली गेट इलाके में रहने वाले कारोबारी डीके जैन के घर में दो नकाब पोश बदमाश घुसे। वह सीधे बेडरूम में पहुंचे और वहां पर मौजूद डीके जैन और उनकी पत्नी को गोली मार दी। वारदात के वक्त कारोबारी का बेटा और उसकी पोती घर में थी। बदमाशों ने उनको कमरे में बंद कर दिया। वहीं, दूसरा बेटा और उसकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गईं थीं।
वारदात को कारोबारी के किसी परिचित ने दिया अंजाम
वारदात की खबर लगते ही IG नचिकेता झा, SSP रोहित सिंह सजवाण, SP सिटी पीयूष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को शंका है कि घर का मेन गेट खुला होने के कारण ही दो नकाबपोश अंदर आए होंगे। इसके बाद कारोबारी के बेटे अभिषेक और पोती ताशी को कमरे में बंद कर दिया। फिर लूटपाट करने लगे, जब पति पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने स्पोर्ट्स कारोबारी DK जैन उर्फ धनकुमार जैन (70) और उनकी पत्नी अंजू जैन (65) को गोली मार दी। जिसमें धनकुमार जैन की जान चली गई, वहीं अंजू जैन की हालत गंभीर बनी है। पुलिस को शुरूआती जांच में लग रहा है कि इस वारदात को किसी परिचित या नजदीकी ने ही अंजाम दिया है। जिसको पूरे घर की जानकारी थी।
ऐसे वारदात के बारे में चला पता
बता दें कि वारदात की जानकारी उस वक्त पता चली जब दूधवाला दूध देने के लिए कारोबारी के घर पहुंचा। दूधवाले ने आवाज लगाई तो कोई निकलकर बाहर नहीं आया। इसके बाद वह अंदर गया तो धनकुमार जैन और उनकी पत्नी अंजू जैन खून से लथपथ हालत में बेडरूम में पड़े हुए थे। इसके बाद दूधवाले ने पड़ोसियों को बताया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वहीं पुलिस ने दूधवाले से भी पूछताछ कर रही है।