घर में ही छुपा मिला मेरठ के पूर्व MP शाहिद अखलाक का बेटा दानिश, फेसबुक फ्रेंड से होटल में किया था रेप

Published : Aug 26, 2023, 02:03 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 06:48 PM IST
Meerut Crime News Former MP Shahid Akhlaq son arrested for rape

सार

फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिये दिल्ली की 24 वर्षीय लड़की से दोस्ती करके उसके साथ मेरठ के एक होटल में रेप के आरोपी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को पुलिस ने 25 अगस्त की देर रात अरेस्ट कर लिया। ब्र

मेरठ. फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिये दिल्ली की 24 वर्षीय लड़की से दोस्ती करके उसके साथ मेरठ के एक होटल में रेप के आरोपी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को पुलिस ने 25 अगस्त की देर रात अरेस्ट कर लिया। ब्रह्मपुरी की सीओ सुचिता सिंह ने बताया कि दानिश को उसके घर से पकड़ा गया है। पीड़िता 24 अगस्त को मेरठ एसएसपी दफ्तर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी।

मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश रेप मामले में अरेस्ट, पढ़िए 12 पॉइंट्स में अब तक की डिटेल्स

1. युवती ने आरोप लगाया है कि पूर्व सासंद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश ने उसे झांसे में लेकर दोस्ती की। फिर मेरठ के एक होटल में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

2. युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसने रेप की शिकायत करने की बात कही, तो सांसद के बेटे ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

3.सीओ के मुताबिक, पुलिस ने दानिश का मोबाइल जब्त किया है। होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की जांच की जा रही है।

4.एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया था कि 24 अगस्त को दिल्ली की 24 साल की युवती दफ्तर में शिकायत लेकर आई थी। उसने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर आरोपी के साथ हुए चैट भी दिखाए थे।

5.एसएसपी के मुताबिक, मामला साइबर सेल को सौंपा गया है। हालांकि, बसपा के पूर्व सांसद और मेरठ के महापौर रह चुके शाहिद अखलाक ने कहा कि उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। शनिवार को दानिश के प्रतिनिधि वाजिद खान ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले को ‘मोहपाश में फंसाने’ की साजिश बताया है।

6. पूर्व सांसद ने सफाई दी कि युवती ने ही इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी थी और उसके बाद मेरठ में मिलने की जिद की थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस मामले में पूर्व सांसद के बेटे का कोई करीबी शामिल है।

7.शाहिद अखलाक 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ से लोकसभा सांसद चुने गए थे। बाद में उन्होंने बसपा से नाता तोड़कर अपनी पार्टी भी बनाई थी।

8.युवती का आरोप है कि दानिश ने उससे कहा था कि वो मेरठ के एक अच्छे परिवार से है। वो उसक प्रति हमेशा वफादार रहेगा। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी थी।

9. युवती ने शिकायत में कहा कि 20 अगस्त को दानिश उससे मिलने दिल्ली हौज खास रेस्टोरेंट आया था। इसके बाद 22 अगस्त को दानिश ने उसे मेरठ दिल्ली रोड पर क्रोम होटल में मिलने बुलाया।

10. पीड़िता का आरोप है कि दानिश ने कहा था कि क्रोम उसका ही होटल है। पीड़िता 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे होटल पहुंची, तब मैनेजर उसे होटल के सेकेंड फ्लोर पर बने एक कमरे में छोड़ गया था।

11. पीड़िता का आरोप है कि दानिश कमरे में आया और शराब पीकर उसके साथ जबरजस्ती करने लगा। युवती ने विरोध किया तो जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

12. पीड़िता का आरोप है कि दानिश ने सका नहाते हुए भी वीडियो बना लिया था। युवती का आरोप है कि दानिश और भी कई लड़कियों के संपर्क में था।

 

यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड: 5 महीने बाद फिर बवाल क्यों?

मधुमिता शुक्ला मर्डर:क्यों जेल से छोड़ा जा रहा Killer पूर्व मंत्री?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर