
Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी अपने प्रेमी साहिल के साथ होली पार्टी में मस्ती करती नजर आ रही है। यह 47 सेकेंड का वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसोल का बताया जा रहा है, जहां दोनों 14 मार्च को एक क्लब में नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है।
वीडियो में मुस्कान कभी साहिल की बाहों में झूमती नजर आ रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा रही है। ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी भी अपराधबोध से पूरी तरह मुक्त होकर होली का आनंद ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि 3 मार्च को पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश छुट्टी मनाने चले गए थे। वहां से वे पीड़ित परिवार को गुमराह करने के लिए फोन से मैसेज भी भेजते रहे।
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मारने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट? जेल में टेस्ट!
इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के होली खेलते हुए वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में दोनों अबीर-गुलाल से रंगे हिमाचल की वादियों में एन्जॉय कर रहे थे। वहीं, एक अन्य वीडियो में मुस्कान साहिल को केक खिलाते और फिर किस करते हुए नजर आई थी। मेरठ पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह नए वीडियो उनकी परेशानी और बढ़ा सकते हैं। फिलहाल, मुस्कान और साहिल दोनों मेरठ की जेल में बंद हैं और पुलिस अन्य सबूतों की तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।