सार
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान की मां का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि एक छोटी सी गलती की वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस बीच मुस्कान की मां ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि एक छोटी सी गलती की वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।
मुस्कान की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, “हमने शादी से पहले कभी मुस्कान को फोन नहीं दिया था, लेकिन शादी के बाद सौरभ ने खुद उसे फोन इस्तेमाल करने की इजाजत दी।” उन्होंने बताया की आरोपी साहिल से बात करने की इजाजत सौरभ ने दी थी क्योंकि दोनों बैचमेट थे। और यही छोटी सी गलती बाद में सौरभ के मौत का कारण बन गई। कविता ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी पर बहुत अधिक भरोसा करता था, लेकिन यही विश्वास उसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुआ। उन्होंने कहा, “मुस्कान गलत संगत में पड़ गई, लेकिन सौरभ को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह किस रास्ते पर जा रही है।”
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मारने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट? जेल में टेस्ट!
क्या है सौरभ हत्याकांड मामला?
सौरभ हत्याकांड मामला देशभर में सुर्खियों में है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि सौरभ की हत्या बड़े ही सुनियोजित तरीके से की गई थी। उसकी लाश को एक नीले प्लास्टिक के ड्रम में छिपाया गया था जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार, सौरभ और मुस्कान की शादीशुदा जिंदगी में पहले से काफी तनाव और दिक्कतें थीं। मुस्कान का साहिल नामक युवक से गहरा संबंध था लेकिन सौरभ को उसपर इतना भरोसा था कि मुस्कान कभी कुछ गलत नहीं करेगी। इसलिए उसे इन दोनों की मुलाकातों से कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन उसी भरोसे ने उसकी हत्या की वजह बन गई।