15 मर्सिडीज कार के जितनी है इस अनमोल भैंसे की कीमत, खाने पर मंथली खर्च 60 हजार

मेरठ में एक प्रदर्शनी में ₹23 करोड़ का भैंसा 'अनमोल' आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी कीमत दो रॉल्स रॉयस और 15 मर्सिडीज कारों के बराबर है। अनमोल का खास आहार और वीर्य की भारी मांग इसकी कीमत का कारण है।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 1:14 PM IST

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान प्रदर्शनी और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के सिरसा के 'अनमोल' नाम के भैंसा ने सभी का ध्यान खींचा। इसकी कीमत 2 रॉल्स रॉयस कारों और 10 मर्सिडीज कारों से भी ज्यादा है, यही इसकी चर्चा का कारण है।

भारत का सबसे महंगा भैंसा

Latest Videos

इस भैंसे की कीमत से नोएडा जैसे बड़े शहर में कोई 20 आलीशान घर आसानी से खरीद सकता है। इस महंगे भैंसे को देखने के लिए विभिन्न जिलों से दर्शक आ रहे हैं और इसकी कीमत ने कई लोगों को हैरान कर दिया है।

अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये है। इस कीमत में, 1.5 करोड़ रुपये की लगभग 15 मर्सिडीज बेंज कारें या 12 करोड़ रुपये की 2 रॉल्स रॉयस कारें खरीदी जा सकती हैं। इस तरह अनमोल ने भारत की सबसे महंगे भैंसे होने का खिताब हासिल किया है।

अनमोल का खास आहार

अनमोल के मालिक जगत सिंह ने बताया कि वो पिछले 8 सालों में कई पुरस्कार जीता है। इसे रोजाना 5 किलो दूध, 4 किलो रसीले अनार, 30 केले, 20 प्रोटीन युक्त अंडे, एक चौथाई किलो बादाम, गुलकंद और चारा खिलाया जाता है। अनमोल रोजाना दो बार नहाता है और उसे सरसों और बादाम के तेल से मालिश की जाती है।

अनमोल के वीर्य की भारी मांग

अनमोल भैंसे के वीर्य की कीमत 4-5 लाख रुपये प्रति माह है और सिरसा का एक समूह नियमित रूप से इसका सीमन (वीर्य) इकट्ठा करके बेचता है। अनमोल मुर्रा नस्ल का है और इसका वीर्य दुर्लभ माना जाता है। भैंसे के मालिक उसके खाने पर हर महीने 60,000 रुपये खर्च करता है, लेकिन सीमन बेचकर हर महीने 4-5 लाख रुपये कमाता है।

ध्यान खींचने वाली एक और भैंस

इस प्रदर्शनी में लक्ष्मी और रानी नाम की जुड़वां भैंसों ने भी लोगों का ध्यान खींचा। ये भैंसें रोजाना 30 लीटर दूध देती हैं।

अनमोल को देखने के लिए भीड़

अनमोल को देखने के लिए विभिन्न जगहों से सैकड़ों दर्शक प्रदर्शनी में आ रहे हैं। कई लोगों ने पुरस्कार विजेता भैंस के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री बलदेव औलख ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
हार रही थी बीजेपी... क्या खुलासा कर गए अखिलेश #Shorts
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
दीपावली 2024 पर देवी-देवताओं के साथ इन 5 चीजों की जरूर करें पूजा