UP : भारी बारिश से मची तबाही, नहर फटने से घरों में घुसा पानी, फसलें भी बर्बाद

Published : Aug 27, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 03:14 PM IST
Sharda Sahayak Canal

सार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शारदा सहायक नहर फटने से भारी तबाही मची है। कई गांव जलमग्न हो गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

सीतापुर. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई है। अचानक पानी की आवक बढ़ने से शारदा सहायक नहर फूट गई है। जिसका पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस जाने के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। दर्जनों गांव पानी में डूबने के कारण लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे दी है।

नहर फटने से हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार ​भारी बारिश के चलते भिनैनी सईफन गांव से गुजर रही शारदा नहर पूरी तरह से फूट गई है। नहर का पानी लोगों का घरों और खेतों में घुस गया। अचानक आए जल संकट से ग्रामीण परेशान हो गए। उन्होंने प्रशासन से नहर को बंद करने की मांग की है। नहर से निकले पानी की वजह से लोधौरा और बिसवा गांव डूब गया है। ऐसे में राहत और बचाव दल द्वारा काम शुरू कर दिया है। मौके का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे।

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि बलिया, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, चित्रकूट, जौनपुर आदि जिलों में 31 अगस्त तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत 21 से अधिक जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।

दक्षिणी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। उरई, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ललितपुर आदि जिलो में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 1 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब सरकार हर साल देगी 10 हजार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा