UP : भारी बारिश से मची तबाही, नहर फटने से घरों में घुसा पानी, फसलें भी बर्बाद

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शारदा सहायक नहर फटने से भारी तबाही मची है। कई गांव जलमग्न हो गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

सीतापुर. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई है। अचानक पानी की आवक बढ़ने से शारदा सहायक नहर फूट गई है। जिसका पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस जाने के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। दर्जनों गांव पानी में डूबने के कारण लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे दी है।

Latest Videos

नहर फटने से हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार ​भारी बारिश के चलते भिनैनी सईफन गांव से गुजर रही शारदा नहर पूरी तरह से फूट गई है। नहर का पानी लोगों का घरों और खेतों में घुस गया। अचानक आए जल संकट से ग्रामीण परेशान हो गए। उन्होंने प्रशासन से नहर को बंद करने की मांग की है। नहर से निकले पानी की वजह से लोधौरा और बिसवा गांव डूब गया है। ऐसे में राहत और बचाव दल द्वारा काम शुरू कर दिया है। मौके का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे।

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि बलिया, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, चित्रकूट, जौनपुर आदि जिलों में 31 अगस्त तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत 21 से अधिक जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।

दक्षिणी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। उरई, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ललितपुर आदि जिलो में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 1 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब सरकार हर साल देगी 10 हजार

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी