
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू परिवार ने अपनी बहू की बीमारी को भूत-प्रेत का असर मानते हुए घर के अंदर ही ‘मजार’ बनवा दी। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने हिंदू घर के भीतर मजार बनाए जाने का विरोध किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस मजार को ग्रामीणों की मदद से तुड़वा दिया।
यह मामला मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव का है। यहां के निवासी निवास सिंह की बहू काफी समय से बीमार चल रही थी। किसी ने परिवार को सलाह दी कि बहू पर भूत-प्रेत का साया है, और इससे छुटकारा पाने के लिए घर में मजार बनवा दो। निवास सिंह ने बिना सोचे-समझे यह सलाह मान ली और अपने घर के अंदर ही मजार जैसी संरचना तैयार करवा दी।
यह भी पढ़ें: भारत में 19 अरब डॉलर का हलाल मार्केट, पर क्या है इसके पीछे की असली कहानी?
शुरुआती दिनों में किसी को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन कुछ समय बाद आसपास के लोगों ने इत्र की महक महसूस की, जो आमतौर पर मजारों के आसपास पाई जाती है। धीरे-धीरे बात फैल गई और ग्रामीणों ने मजार के निर्माण पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया।
इस घटना को लेकर हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि,
“गांव के निवासी निवास सिंह ने अपने घर में मजार बना ली थी, जबकि गांव में कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता। यह आस्था नहीं, बल्कि अंधविश्वास और कमाई का जरिया बनाया जा रहा था। हमने इसका कड़ा विरोध किया।”
मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया,
“22 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तिवारीपुर कुशहा में एक व्यक्ति ने अपनी बहू के भूत-प्रेत की धारणा के चलते घर में मजार जैसी संरचना बना ली है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और संबंधित व्यक्ति ने ग्रामीणों के सहयोग से खुद ही वह संरचना हटा दी।”
एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में गांव की शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 1 नवंबर से बदल जाएगी बिजली व्यवस्था! लेसा में लागू होगा नया सिस्टम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।