यूपी के अलीगढ़ में नेता और एसपी सिटी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं राकेश सहाय पर भी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कार्रवाई का आधार पुराने मामले को बनाया गया।
अलीगढ़: आइपीएस अधिकारी और नेता के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बीजेपी एससी मोर्चा के नेता राकेश सहाय और एसपी सिटी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुनावत में कहासुनी हो रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत से नेता कहते हैं कि आप क्या बात कर रहे हो, किसी भी मामले में डिसीजन नहीं ले पाते? तमीज से बात कर लो? ऊंगली ऊपर करके बात कर मत करो। तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है। यह मामला अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र से सामने आया। यहां कब्रिस्तान पर बाउंड्री निर्माण के दौरान विवाद हुआ था। इसी की सूचना पर भाजपा के नेता वहां पहुंचे। मौके पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत भी फोर्स के साथ मौजूद थे। थाना घेरे खड़े भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच कहासुनी हुई।