
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 04, जुलाई, 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का उदघाटन किया। तीन दिवसीय इस आम महोत्सव में प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना किया गया। बता दें कि यह महोत्सव 4,5 व 6 जुलाई तक आयोजित रहेगा। वहीं आम महोत्सव के उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में रखे मोदी आम, सिंदूर आम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित योगी राज आम खूब चर्चा में है। वहीं कई लोग इन आमों को देखने और उसके बारे में जानने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं सुनिए इसपर आम उत्पादकों ने क्या कहा...