फहीम इरफान ने कांवड़ियों के दबाए पैर, बांटे फल-पानी, UP में मिसाल बनी मानवता

Published : Jul 14, 2025, 12:40 PM IST
Moradabad mla faheem irfan serves kanwar yatra video viral

सार

Kanwar Yatra: मुरादाबाद के MLA मोहम्मद फहीम इरफान ने कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की सेवा कर अनोखी मिसाल पेश की। फल-पानी बांटने के साथ, उन्होंने श्रद्धालुओं के पैर भी दबाए, जिससे सब भावुक हो गए।

Muslim MLA serving Kanwar pilgrims: सावन का पावन महीना, शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा और सेवा का अवसर है, इन सबके बीच मुरादाबाद जिले के बिलारी से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जो किया, वह न सिर्फ प्रशंसा के योग्य है, बल्कि समाज में नई सोच का बीज भी बोता है। जब लाखों शिवभक्त गंगा जल लेने के लिए पैदल यात्रा पर निकले, तब फहीम इरफान ने खुद आगे बढ़कर कांवड़ मार्ग पर सेवा की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने श्रद्धालुओं को फल, पानी और जरूरी सामग्री बांटी, उनके साथ पैदल चले, बातचीत की और उनकी थकान मिटाने के लिए हाथ-पैर भी दबाए।

धर्म की दीवारों के पार, कैसे खास है यह पहल?

भारत में अक्सर धार्मिक पहचान को लेकर राजनीति गर्म रहती है, लेकिन जब कोई नेता इन सीमाओं से ऊपर उठकर काम करता है, तो वह केवल प्रतिनिधि नहीं बल्कि समाज का मार्गदर्शक बन जाता है। फहीम इरफान की यह सेवा इसलिए और खास है क्योंकि वह स्वयं मुस्लिम हैं, और उन्होंने शिवभक्तों की सेवा कर एक ऐसा संदेश दिया है जो आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है,कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड के सवाल पर घबराया लड़का, कर बैठा ऐसा कांड कि पहुंच गया सलाखों के पीछे

‘कांवड़ियों के साथ चलना मेरा सौभाग्य’ क्या बोले विधायक?

सेवा करते समय विधायक फहीम इरफान ने कहा, “शिवभक्तों की यात्रा में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धा, संयम और एकता का प्रतीक है। अगर हम साथ चलें, तो समाज कभी नहीं टूटेगा।”

शिवभक्तों की प्रतिक्रिया—क्या बोले कांवड़िए?

विधायक के इस कार्य की कांवड़ यात्रियों ने खुले दिल से सराहना की। एक शिवभक्त ने कहा, “आज जिस तरह से विधायक साहब ने हमारे पैर दबाए और फल-पानी बांटा, वह भूलने लायक नहीं है। यह सेवा का वह रूप है जो दिल को छू जाता है।”

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक कांवड़ियों के साथ चलते, फल बांटते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को साझा करते हुए इसे "भारत की असली तस्वीर" और "सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक" बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP Wedding Twist: दूल्हन को आया चक्कर तो दूल्हा ले आया Pregnancy Kit, फिर जो हुआ…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी