Ghaziabad girl cheated in love: 2 साल का प्यार, शादी का वादा और फिर इनकार! क्या इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी निकली धोखा? गाजियाबाद की लड़की की रिपोर्ट से खुला सनसनीखेज राज़...

Ghaziabad Instagram relationship case: UP के गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में रहने वाली कॉलेज छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) एक साधारण जीवन जीती थी। पढ़ाई के साथ वह सोशल मीडिया पर समय बिताया करती थी। इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात मनीष नाम के युवक से हुई। बातों का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। मनीष पास की एक कंपनी में काम करता था और शुरुआत में खुद को बेहद ईमानदार और भविष्य के लिए गंभीर बताता था।

शादी का वादा और दो साल तक संबंध 

रीना का भरोसा मनीष पर दिन-ब-दिन बढ़ता गया। वह उसे अपने जीवनसाथी के रूप में देखने लगी थी। मनीष ने भी उससे शादी का वादा किया और इसी वादे के आधार पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे। दो साल तक चले इस रिश्ते में रीना पूरी तरह भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी थी। उसे पूरा यकीन था कि मनीष उससे शादी करेगा।

सवाल पूछने पर सामने आया सच

लेकिन जब रीना ने सीधा सवाल किया – “तुम मुझसे शादी करोगे ना?” – तो मनीष का रुख अचानक बदल गया। उसने साफ-साफ कह दिया कि वह शादी नहीं कर सकता क्योंकि उसके परिवार वाले इस रिश्ते को मंज़ूर नहीं करेंगे। रीना स्तब्ध रह गई। दो साल की मोहब्बत और सारे वादे एक झटके में झूठ साबित हो गए।

FIR के बाद पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

इस धोखे से आहत होकर रीना ने 27 जून 2025 को थाना ट्रोनिका सिटी में मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि मनीष ने बार-बार शादी का भरोसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और अब मुकर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनीष को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोशल मीडिया लव का काला सच 

इस केस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर पनपने वाले रिश्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं। प्यार की आड़ में धोखा देने वाले युवकों पर कानूनी शिकंजा कसना ज़रूरी है। पुलिस युवतियों से अपील कर रही है कि वे भावनाओं में बहकर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें।