होटल का कमरा नंबर 103... बंद दरवाजा, दो गोलियां और दो लाशें! BSP नेता की बेटी की मौत का रहस्य गहराया। बाराबंकी की युवती और देवरिया के युवक की अयोध्या के होटल में संदिग्ध मौत। प्रेम प्रसंग, सोशल मीडिया कनेक्शन या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी है।

BSP leader daughter murder: अयोध्या के देवकाली बाईपास पर स्थित एक होटल में रविवार शाम दो शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक युवती, जो बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की बेटी थी, और दूसरा युवक देवरिया निवासी आयुष कुमार गुप्ता था। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग और सुसाइड का बताया जा रहा है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति और सोशल मीडिया कनेक्शन ने इसे रहस्यमयी बना दिया है।

होटल के कमरे में दिखा खून से सना दृश्य 

देवरिया से आए आयुष कुमार गुप्ता ने सुबह 10 बजे होटल में चेक-इन किया था। युवती के पास कोई ID नहीं थी, जिससे उसकी पहचान में देर हुई। दोपहर 12:30 बजे के बाद कमरा बंद हो गया और शाम 6 बजे तक कोई हलचल न होने पर पुलिस को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ने पर दोनों के शव बेड पर पड़े मिले—गोलियां माथे पर सटी हुई मारी गई थीं। युवक के पास पिस्टल और दो कारतूस भी मिले।

BSP नेता की बेटी निकली नर्सिंग स्टूडेंट 

मृतक युवती की पहचान बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी अरोमा रावत के रूप में हुई, जो अयोध्या में नर्सिंग कोर्स कर रही थी। घटना से कुछ दिन पहले वह बाराबंकी से अयोध्या आई थी। युवती की पहचान हरदोई में तैनात हेड कांस्टेबल (मामा) धीरेंद्र कुमार ने की।

क्या सोशल मीडिया से हुआ था दोनों में संपर्क? 

युवक और युवती अलग-अलग जिलों और बिरादरियों से थे। दोनों के बीच कोई पारिवारिक संबंध या परिचय सामने नहीं आया है, जिससे पुलिस को शक है कि सोशल मीडिया के जरिए प्रेम संबंध बना होगा। सामाजिक दबाव की वजह से यह प्रेम त्रासदी में बदल गई।

मुरारी यादव नाम आया सामने 

जांच के दौरान एक नया नाम सामने आया – मुरारी यादव। इस व्यक्ति ने पुलिस से खुद संपर्क कर युवती के बारे में जानकारी दी। उसकी भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

तीसरे व्यक्ति की भूमिका से इनकार 

पुलिस के अनुसार कमरा अंदर से बंद था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी तीसरे व्यक्ति की घटना में कोई भूमिका नहीं है। पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।