मां की मौत पर शव से लिपटकर बिलखता रहा बेटा, अचानक रोते-रोते तोड़ दिया दम

Published : Jan 12, 2024, 12:43 PM IST
death

सार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आय़ा है। यहां महिला की बीमारी के कारण मौत हो गई। इस दौरान उसका मां के शव से लिपटकर रोने लगा और फिर रोते-रोते अचानक उसकी भी सांसें थम गई। 

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जिले के किलाखेड़ा इलाके में काफी दिनों से बीमार चल रही एक महिला की मौत हो गई। इस पर घर में चीख पुकार मच गई। महिला का बेटा मां के शव से लिपटकर बिलख-बिलख कर रोने लगा। आसपास के लोग भी घर पर जुटे हुए थे। इस दौरान मां के शव से लिपटकर रोते हुए अचानक बेटे ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। 

लंबे समय से बीमार थी मां
जिले के किलाखेड़ा मोहल्ले में रहने वाली पुरुषोत्तम श्रीवास्तव उर्फ भूरे की पत्नी कमलेश (65) की तबीयत काफी समय से खराब थी। उसका पैर भी टूट गया था। मां के साथ ही बेटा दीपक भी बीमार पड़ गया था। दोनों ही बीमार थे लेकिन पिता भूरे उनका नियमित इलाज नहीं करा रहा था।

पढ़ें एक पल में 3 लोगों की मौत: मरने वाले में 2 सगे भाई, टुकड़े-टुकड़े हो गए शव

रोते-रोते बेसुध होकर गिरा
मां की मौत से बेटा दीपक पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और मां के शव से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। नाते-रिश्तेदार उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे। बेटा दीपक काफी देर तक मां के पास बैठा रोता रहा फिर अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। इस पर सब लोग हैरान हो गए और उसे उठाकर होश में लाने का प्रयास किया। इस पर लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की माने तो मां की मौत के सदमे से बेटे को भी हार्ट अटैक आया है।  

घर से निकला एक साथ दो अर्थियां
मां-बेटे की मौत से घर से एकसाथ दो अर्थियां निकलीं तो मोहल्ले वालों का भी कलेजा कांप उठा। रिश्तेदार और मोहल्ले वाले भी अपने आंसू संभाल नहीं सके। दोनों मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान