नौशेरा के नायक ब्रिगेडियर उस्मान की बेटी थीं मुख्तार की मां तो दादा रहे हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जानिए मुख्तार अंसारी की कहानी...

Published : Mar 29, 2024, 12:15 AM IST
mukhtar ansari

सार

यह कम लोग ही जानते होंगे कि एक बेहतरीन एथलीट और क्रिकेटर मुख्तार अंसारी के रगों में नौशेरा युद्ध के शहीद महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.मुख्तार अहमद अंसारी का खून दौड़ता था। 

Mukhtar Ansari death: बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान माफिया से माननीय बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। पूर्वांचल के गाजीपुर और आसपास जिलों में राबिनहुड की छवि रखने वाले माफिया मुख्तार अंसारी करीब 19 साल से जेल में ही थे। तीन विधानसभा चुनाव वह जेल में ही रहकर जीते। लेकिन अपराध जगत का सबसे कुख्यात चेहरा मुख्तार अंसारी का परिवार कभी देश के स्वतंत्रता संग्राम और बलिदानियों के परिवार में शुमार रहा है। दुनिया भले ही मुख्तारी अंसारी के कुख्यात रूप से ही पहचानती हो लेकिन यह कम लोग ही जानते होंगे कि एक बेहतरीन एथलीट और क्रिकेटर मुख्तार अंसारी के रगों में नौशेरा युद्ध के शहीद महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.मुख्तार अहमद अंसारी का खून दौड़ता था।

मुख्तार के दादा कांग्रेस के अध्यक्ष

मुख्तार अंसारी का परिवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में प्रमुख रूप से शामिल रहा। मुख्तार अंसारी के दादा डॉ.मुख्तार अहमद अंसारी, महात्मा गांधी के साथ काम कर चुके थे। वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। दिल्ली में उनके नाम पर एक रोड भी है। अंसारी परिवार, पूर्वांचल का एक सम्मानित परिवार रहा है। खानदान की इस विरासत को आगे, डॉ.मुख्तार के बेटे और पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के पिता ने आगे बढ़ाया। मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी ने वामपंथ की राजनीति की। वह कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे और अपनी साफ-सुथरी छवि की वजह से 1971 में नगर पालिका चुनाव निर्विरोध जीते। मुख्तार के चाचा हामिद अंसारी, देश के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं।

मुख्तार की मां नौशेरा युद्ध के नायक की बेटी

मुख्तार अंसारी का मातृ पक्ष भी देशभक्तों का परिवार रहा है। मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के पिता, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा युद्ध के नायक रहे हैं। मुख्तार के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान थे। 1947 में वह भारतीय सेना की तरफ से लड़ते हुए शहीद हुए थे। बाद में उनको महावीर चक्र मिला था। ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद जिन्ना के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें उनको पाकिस्तान सेना का प्रमुख बनने का ऑफर दिया गया था।

मुख्तार का बेटा भी रहा है नेशनल लेवल शूटिंग चैंपियन

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी रहा है। वह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का विजेता रहा है। नेशनल शूटिंग चैंपियन अब्बास अंसारी, वर्तमान में विधायक है। हालांकि, विधायक बनने के बाद अब्बास फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरेस्ट है।

यह भी पढ़ें:

माफिया से माननीय बनने की मुख्तार अंसारी की कहानी, देश के विभिन्न जेलों में रहकर जीता चुना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब