जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मऊ से पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी 2005 से राज्य और पंजाब की जेल में थे।
मुख्तार अंसारी की मौत। जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मऊ से पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी 2005 से UP और पंजाब के जेल में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के बांदा की जेल में बंद 63 वर्षीय बहुबली पूर्व नेता की गुरुवार रात करीब 8.25 बजे मौत हो गई। इससे पहले जेल अधिकारी उसे जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए, जिसमें कहा गया कि उन्हें उल्टी की शिकायत थी और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वह बेहोश थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज के लिए लगाई गई थी, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी मरीज की जान नहीं बच पाई और आखिरकार हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि, इसी बीच मऊ से पांच बार के पूर्व विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके मृत शरीर को एंबुलेंस से बाहर निकाला जा रहा है।
मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी से जुड़ा वीडियो
मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी से जुड़े वीडियो की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है, जिसे सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर किसी चौधरी शोएब के नाम के शख्स के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी बहुत ही सावधानी से मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी को एंबुलेंस से नीचे उतार रहे हैं। उसे 5 से 6 की संख्या में पुलिस घेरे हुए है। मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर को जब एंबुलेंस से नीचे उतारा गया था तो वो हाफ गंजी में था। पेट फुला हुआ था और उसके हाथ लटक रहे थे।
ये भी पढ़ें: यूपी के माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर ले जाया जाएगा शव