आखिर क्यों मुख्तार अंसारी को कहा जाता था रॉबिनहुड? किस नेता ने दिया ऐसा नाम, जानें सबकुछ एक क्लिक में

यूपी के गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की कल गुरुवार (28 मार्च) की रात हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। उसकी उम्र 63 साल की थी। मुख्तार अंसारी की मौत उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में हुई।

मुख्तार अंसारी की मौत। यूपी के गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की कल गुरुवार (28 मार्च) की रात हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। उसकी उम्र 63 साल की थी। मुख्तार अंसारी की मौत उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में हुई। वो लगभग आठ मामलों में दोषी करार दिए जाने के कारण बीते 15 सालों से जेल की हवा खा रहा था। हालांकि, कल पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि, सुबह में शुरुआती जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन शाम में रोजा तोड़ने के बाद तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक मामले लंबित थे। वो अपने समय में यूपी का बाहुबली नेता था, जिसका खौफ पूरे पूर्वांचल में था। इसी वजह से यूपी के कई राजनेता उसे अलग-अलग नाम से पुकारते थे।

यूपी के गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी को यूपी के नेताओं द्वारा रॉबिनहुड कहे जाने का किस्सा भी काफी मजेदार है। इसकी शुरुआत तब होती है, जब साल 2009 में यूपी के एक सभा के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती कांग्रेस पार्टी पर हमला कर रही थी। तब उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो मुख्तार अंसारी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहें है। ऐसा करने से कोई अपराधी नहीं बन जाता है। वो एक रॉबिन हुड है, जो गरीबों की मदद करता है। मायावती ने कहा था कि मुख्तार एक पीड़ित है और मैं उसे निर्दोष मानती हूं।

Latest Videos

स्वतंत्रता सेनानी के घर जन्मा था मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी का जन्म उत्तर प्रदेश के यूसुफपुर में 30 जून, 1963 को हुआ था। उसका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा था। उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे और 1927 में पार्टी अध्यक्ष भी रहे। उनके नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान ने भारतीय सेना में सेवा की और कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वो मऊ से पांच बार के विधायक रह चुका था। उसके खिलाफ 65 मामले लंबित थे।

ये भी पढ़ें: यूपी के माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर ले जाया जाएगा शव

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना