उसरी चट्टी केस के 22 साल बाद मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, जानिए क्या था पूरा मामला

बाहुबली मुख्तार अंसारी पर उसरी चट्टी केस के 22 साल बाद एक मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। केस को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Contributor Asianet | Published : Jan 22, 2023 7:18 AM IST

गाजीपुर: जनपद के थाना क्षेत्र उसरी चट्टी के पास मुख्तार अंसारी के काफिले पर हुए हत्या के मामले में 22 साल बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्तार अंसारी समेत 5 के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ है। एडीजी के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि 15 जुलाई 2001 को यूसुफपुर फाटक आवास से मऊ जाने के दौरान हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसमें उनके सरकारी गनर समेत 3 लोग मारे गए थे। घटना में कुल 9 लोग घायल हुआ थे।

नहीं हो पा रही मुख्तार अंसारी की गवाही

Latest Videos

इस घटना के दौरान बिहार के बक्सर जनपद के राजपुर थाना अंतर्गत सगरांव गांव के मनोज राय की भी हत्या हुई थी। मुख्तार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में माफिया बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह को नामजद किया गया था। यह केस अभी भी न्यायालय में है। इस केस में मुख्तार अंसारी की गवाही भी होनी है। हालांकि हर तारीख पर किसी न किसी कारण के चलते बांदा जेल में बंद मुख्तार की गवाही नहीं हो पा रही है। इसी बीच मनोज राय के पिता शैलेंद्र ने बेटे की हत्या को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार से शिकायत की।

एडीजी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

कहा गया कि उनके बेटे की हत्या मुख्तार और उसके सहयोगियों ने की थी। इस मामले को लेकर पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। जिसके बाद एडीजी के निर्देश पर शैलेंद्र राय की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी, चालक सुरेंद्र शर्मा, शाहिद, गौस मोइनुद्दीन और कमाल के खिलाप धारा 147, 148,149 और 302 में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मनोज राय को मुख्तार अंसारी के गिरोह के लोग उसकी ससुराल अवथही से उठाकर ले गए थे। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पड़ताल में लगी हुई है।

रद्द हुई अयोध्या में होने वाली कुश्ती महासंघ की बैठक, आखिर क्या होगा बृजभूषण सिंह का भविष्य

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev