
Muradabad Nagar Nigam Chunav Result 2023: मुरादाबाद से भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 3589 मतों से चुनाव जीत गए हैं। विजय अग्रवाल को 121452 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी 117826 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। बता दें, मुरादाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी को अपने ही गढ़ में हार मिल गई है।
भाजपा यहां से लगातार तीसरी बार मेयर का चुनाव जीती है। इससे पहले 2 बार विनोद अग्रवाल की पत्नी बीना अग्रवाल मुरादाबाद की मेयर रही थीं। इस तरह जिले में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।
Muradabad Nagar Nigam Chunav Result 2023 : मुरादाबाद में सपा की दुर्गति
मुरादाबाद नगर निगम मेयर चुनाव में समाजवादी पार्टी की हालत काफी पतली हो गई। मुरादाबाद से सपा के एसटी हसन सांसद हैं, लेकिन महापौर चुनाव में पार्टी चौथे नंबर पर चल आई है। बीजेपी ने यहां हिंदू कैंडिडेट दिया था, जबकि बाकी तीनों पार्टी के कैंडिडेट मुसलमान थे।
Muradabad Nagar Nigam Chunav Result 2023 : मुरादाबाद में पहले राउंड से बीजेपी को बढ़त
मुरादाबाद नगर निगम मेयर चुनाव में पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विनोद अग्रवाल कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान से 5140 वोट से आगे चल रहे थे। सपा कैंडिडेट रईसुद्दीन चौथे नंबर पर थे। वहीं, बसपा के मोहम्मद यामीन तीसरे नंबर पर मौजूद थे।
मुरादाबाद वैसे तो सपा का गढ़ माना जाता है। साल 2012 और 2017 में बीजेपी यहां से मेयर चुनाव जीत चुकी है। यहां से सपा के 5 विधायक और सांसद हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के गृह जनपद में दलित और मुस्लिम मतदाता ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करते हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 LIVE Updates
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।