Prayagraj Nagar Nigam Chunav Result 2023: प्रयागराज में खिला कमल, BJP कैंडिडेट केसरवानी जीते

Published : May 13, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : May 13, 2023, 07:08 PM IST
Prayagraj Municipal Election Result 2023

सार

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। प्रयागराज से भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी उमेशचन्द्र गणेश केसरवानी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय श्रीवास्तव को हराया। 

Prayagraj Nagar Nigam Chunav Result 2023: प्रयागराज से बीजेपी के महापौर पद के उम्मीदवार उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अजय कुमार श्रीवास्तव को करारी शिकस्त दी। बता दें कि हालिया दिनों में प्रयागराज माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर चर्चा में रहा। 

अतीक अहमद की बीवी भी लड़ने वाली थी चुनाव लेकिन..

पहले चर्चा थी कि अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन बसपा से मेयर का चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वो फरार है। बसपा ने उनकी जगह पूर्व विधायक सईद अहमद को मौका दिया। कांग्रेस ने पुराने नेता प्रभा शंकर मिश्रा को मैदान में उतारा। बता दें कि प्रयागराज में सिर्फ 33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 

इन 21 प्रत्याशियों ने आजमाई किस्मत

गुडडू गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता, राजेश कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार उपाध्याय, गणेश जी त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार प्रजापति, डॉ. नीरज, नन्दू, मो नसीम हाशमी, प्रदीप कुमार, बाल मुकुन्द निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हैं। अजय कुमार श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी उमेश चन्द्र, गणेश केशरवानी भारतीय जनता पार्टी, मो. कादिर आम आदमी पार्टी, कृष्ण कुमार साहू परिवर्तन समाज पार्टी, प्रभा शंकर मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी, मो नकी खान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, अजीत कुमार पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी और नरेश मौर्या जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

2017 में 14 नगर निगम पर था BJP का कब्जा 
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में महापौर पद के लिए वोटिंग 4 और 11 मई को हुई थी। ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच ही टक्कर देखने को मिली। हालांकि, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। यूपी निकाय चुनाव 2017 में भाजपा ने 16 नगर निगम में से 14 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2 नगर निगम पर बसपा का कब्जा था।

ये भी देखें : 

यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 Updates

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान