यूपी पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में ढेर किया है। बदमाश राशिद ने 2020 में डकैती के दौरान सुरेश रैना के फूफा को मौत के घाट उतारा था।
मुजफ्फरनगर: क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों की हत्या मामले में फरार चल रहे राजस्थान के एक इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है। यह मुठभेड़ यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई है। मृतक बदमाश के पास से शाहपुर पुलिस ने देशी तमंचा, रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुई है। इनामी बदमाश के द्वारा 2020 में सुरेश रैना के परिजनों की हत्या पंजाब में की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में दो सालों से लगी हुई थी। राशिद उर्फ सिपहिया के ऊपर पुलिस के द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया था। डीएसपी बुढाना के विनय कुमार गौतम के द्वारा जानकारी दी गई कि राशिद के खिलाफ तकरीबन एक दर्ज मामले दर्ज थे। वह मुरादाबाद में छिपा हुआ था और मुजफ्फरनगर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ था।
पुलिस लगातार कर रही थी तलाश
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के द्वारा बताया गया कि राशिद के बारे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस बीच राशिद और उसके साथियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की जिसमें एसएचओ शाहपुर बबलू कुमार घायल हो गए। इस बीच राशिद भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। राशिद की तलाश मुजफ्फरनगर पुलिस के द्वारा भी हत्या के प्रयास के एक मामले में की जा रही थी। हालांकि इस बीच उसके साथी फरार होने में कामयाब रहें।
2020 में हुई थी घटना
पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि अगस्त 2020 में सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, उनके पुत्र कौशल कुमार, पत्नी आशा रानी और दो अन्य लोगों पर चाह मार गैंग के द्वारा हमला किया गया था। इस दौरान कुमार की मौत हो गई थी जबकि उनके बेटे की मौत अस्पताल में हुई थी। कथिततौर पर आरोपी उनके घर में लूट के इरादे से दाखिल हुए और इस दौरान उन्होंने मारपीट भी की। इस घटना को लेकर पठानकोट के शाहपुर कांडी पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में बाद में धारा 302 और 307 की भी बढ़ोत्तरी की गई थी। ज्ञात हो कि सुरेश रैना ने इस घटना के बाद आईपीएल 2020 से अपना हाथ खींच लिया था और पंजाब के तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह से गुहार लगाई थी कि दोषियों पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए। जुलाई 2021 में पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड छज्जू को यूपी के बरेली से गिरफ्तार भी किया था।
कानपुर में तीसरे दिन भी सुलग रहा कपड़ा बाजार, जहां नहीं पहुंची आग की लपटें वहां पानी ने किया नुकसान