तुर्की में आए भूकंप के बाद काफी संख्या में लोगों की जान गई है। इस बीच जरूरतमंदों की मदद एवं राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए एनडीआरएप की टीम एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है। वाराणसी से कमाडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचावकर्मियों के 51 सदस्यीय दल को रवाना किया गया।