तुर्की में रेस्क्यू के ऑपरेशन के लिए वाराणसी से रवाना हुई NDRF की टीम, देखें Photos

तुर्की में आए भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम रवाना हुई। टीम में 51 सदस्य शामिल है। टीम में कुछ ट्रेंड डॉग्स को भी भेजा गया है। आइए देखते हैं फोटोज

Gaurav Shukla | Published : Feb 8, 2023 9:46 AM IST
15

तुर्की में आए भूकंप के बाद काफी संख्या में लोगों की जान गई है। इस बीच जरूरतमंदों की मदद एवं राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए एनडीआरएप की टीम एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है। वाराणसी से कमाडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचावकर्मियों के 51 सदस्यीय दल को रवाना किया गया। 

25

प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आधुनिक खोज एवं बचाव उपकरणों के साथ में वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए टीम रवाना हुई। इस दल का नेतृत्व अभिषेक कुमार राय डिप्टी कमाडेंट कर रहे हैं। 

35

मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी की सभी  प्रकार की मदद के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है। 

45

दिल्ली से यह टीम तुर्की के लिए रवाना की जाएगी। इस टीम को तमाम चीजों के बारे में डिप्टी कमाडेंट के द्वारा जानकारी भी दी गई है। बताया गया कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भारत तुर्की के साथ में खड़ा है। 

55

टीम विशेष कटर के अतिरिक्त अन्य इक्यूपमेंट, राहत सामग्री, खानपान की चीजे लेकर रवाना हुई है। वहां मदद कर मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम टीम के द्वारा किया जाएगा। टीम के साथ स्पेशल ट्रेंड डॉग्स भी है। इन डॉग्स की भूमिका मलबे में दबे लोगों को खोजने की रहती है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया चूड़ी, बिंदी और कीड़ी मारने की दवा, कहा- भविष्य में जरूर करें इन चीजों का इस्तेमाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos