
Nikki Payala Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त की रात 27 साल की निक्की पायला की आग में जलकर मौत ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। परिवार ने इसे दहेज हत्या करार दिया। अब इस केस में तीसरी गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार चल रहे जेठ रोहित भाटी (28) को हरियाणा के सिरसा टोल प्लाजा से पकड़ा गया। इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी और सास दयावती को गिरफ्तार किया जा चुका था और दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले की सनसनी सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी, जहां दो वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में पति विपिन और एक अन्य महिला निक्की के साथ मारपीट करते और उसके बाल खींचते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में निक्की आग की लपटों से घिरी हुई सीढ़ियों से गिरती नजर आती है। यह घटनाएँ लोगों के लिए बेहद सस्पेंसफुल और विचलित करने वाली साबित हुई हैं।
निक्की के परिजनों ने बताया कि 2016 में शादी के बाद से उसे लगातार 36 लाख रुपये के दहेज के लिए (Dowry Murder Case) प्रताड़ित किया गया। परिवार ने आरोपियों की स्कॉर्पियो कार और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी की, फिर भी उनके दबाव और नई मांगों के कारण मामला और गंभीर हो गया।
यह भी पढ़ें… Nikki Payala Muder Case: आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर! शरीर के इस हिस्से में लगी गोली
एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, विपिन भाटी को घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल के साथ हिरासत में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने दरोगा की बंदूक छीनने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की (Vipin Bhati Attack on Police)। पुलिस ने आत्मरक्षा में उसे पैर में गोली मारकर अस्पताल भेजा।
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उनके घर की दोनों बेटियों की शादी 2016 में क्रमशः रोहित और विपिन भाटी से हुई। शादी के बाद से दोनों बेटियों को लगातार प्रताड़ित किया गया और दहेज की मांग बढ़ती गई। कई पंचायतों और वार्ताओं के प्रयास व्यर्थ साबित हुए।
तीसरी गिरफ्तारी के बाद भी सवाल उठते हैं-क्या रोहित भाटी की गिरफ्तारी से इस दर्दनाक दहेज हत्या का पूरा सच सामने आएगा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और परिजनों की गवाही इस केस को और मिस्ट्री और सस्पेंसफुल बना रही हैं।
यह भी पढ़ें… Nikki Murder Case Update: पति के एनकाउंटर के बाद सास गिरफ्तार! अब खुलेंगे कौन से राज़?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।