
CM Yogi’s Mega Action Plan: गोरखपुर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी ने साफ कहा कि हर प्रोजेक्ट (Development Projects) समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा होना चाहिए। उन्होंने हर परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी (Nodal Officer) तय करने के निर्देश दिए जो इसकी निगरानी करेगा। किसी भी लापरवाही, भ्रष्टाचार या निर्माण कार्य में खामी पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह बैठक गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित हुई, जिसमें जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर विकास कार्यों की वजह से देशभर में अपनी पहचान बना रहा है। इसलिए किसी भी योजना में देरी या गुणवत्ता में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने PAC महिला बटालियन, खजांची बाजार, पादरी बाजार, बरगदवा, गोरखनाथ, पैडलेगंज-नौसढ़ फ्लाईओवर, भोपा बाजार ओवरब्रिज समेत सभी बड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तय समयसीमा में सभी काम पूरे हों। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे हर प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट खुद लें और निर्माण कार्यों पर व्यक्तिगत निगरानी रखें।
यह भी पढ़ें… गोरखपुर में सीएम योगी का संदेश: “सिख गुरुओं का बलिदान सनातन की अमर धारा है”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में मेडिकल माफिया और बिचौलियों का नेटवर्क खत्म किया गया है, लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि एंबुलेंस माफिया या मरीजों के भर्ती कराने में कोई भी दलाल नजर आया तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी।
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर की प्रतिस्पर्धा देश के स्मार्ट शहरों से है। उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात पुलिस और नगर निगम मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाएं कि शहर में जाम की समस्या खत्म हो। सड़क पर ठेले और खोमचे न लगाने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे के लिए भेजी गई राशि का सही इस्तेमाल सुनिश्चित हो। सभी सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था हो कि बच्चे यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएं। इससे बच्चों में अनुशासन और सकारात्मक माहौल बनेगा।
योगी आदित्यनाथ ने गोड़धोइया नाला परियोजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बरसात से प्रभावित कार्यों को वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर सुचारू किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अगर पेड़ काटने पड़ें तो उसकी जगह नए पौधे और ट्री गार्ड लगाना अनिवार्य है। इसके लिए विभागीय स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अमृत योजना के तहत STP प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि जिस कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दिया जाएगा, वही कंपनी अगले 10 साल तक इसके मेंटेनेंस (Maintenance) की जिम्मेदारी भी लेगी।
यह भी पढ़ें… Nikki Murder Case Update: पति के एनकाउंटर के बाद सास गिरफ्तार! अब खुलेंगे कौन से राज़?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।