Nikki Murder Case Mystery! पति विपिन भाटी को एनकाउंटर में गोली मारने के बाद अब सास दयावती भी गिरफ्तार। पुलिस जांच में परिजनों की साजिश के नए सबूत सामने आ रहे हैं। निक्की को जिंदा जलाने की इस वारदात से ग्रेटर नोएडा दहल उठा है।

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case) हर दिन नए खुलासों के साथ और ज्यादा रहस्यमय होता जा रहा है। पति विपिन भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मारी, वहीं अब इस सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने उसकी मां दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि निक्की को योजनाबद्ध तरीके से जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि यह कोई घरेलू विवाद नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या है, जिसमें पूरे परिवार ने मिलकर षड्यंत्र रचा।

हत्या के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: पति के बाद सास सलाखों के पीछे

कासना पुलिस ने इस केस में तेजी से कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय विपिन ने पुलिस का हथियार छीनने और भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पैर में गोली लगी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में सास दयावती का भी अहम रोल था। आरोप है कि दयावती ने बेटे को ज्वलनशील पदार्थ उपलब्ध कराया, जिससे उसने निक्की को जिंदा जला दिया।

यह भी पढ़ें…‘उन्होंने मम्मी पर कुछ डाला, फिर आग लगा दी’ मासूम की गवाही ने सबको रुला दिया

बहन का बड़ा आरोप: “पूरा परिवार शामिल था हत्या में”

मृतका निक्की की बहन कंचन ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए। कंचन के मुताबिक, विपिन, उसकी मां दयावती, भाई रोहित और पिता सतवीर ने मिलकर यह हत्या की साजिश रची। कंचन ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे रोक दिया। इस बयान के बाद पुलिस ने पूरे परिवार के खिलाफ हत्या की धारा में FIR दर्ज की।

केस में नए एंगल की तलाश में पुलिस

कासना पुलिस इस केस की जांच हर एंगल से कर रही है। हत्या के पीछे की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है, लेकिन जांच अधिकारी मानते हैं कि यह मामला इससे कहीं बड़ा हो सकता है। पुलिस टीमों को शक है कि हत्या की साजिश लंबे समय से रची गई थी।

Greater Noida Murder: समाज को झकझोर देने वाला अपराध

इस हत्या ने घरेलू हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार सुर्खियों में है, लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। कासना पुलिस का कहना है कि केस में और भी खुलासे हो सकते हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Scroll to load tweet…

निक्की हत्याकांड में और खुलासों की तैयारी

इस केस ने पूरे ग्रेटर नोएडा को हिला कर रख दिया है। पति के एनकाउंटर और मां की गिरफ्तारी के बाद यह साफ है कि पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में क्या नए राज सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें… Nikki Payala Muder Case: आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर! शरीर के इस हिस्से में लगी गोली