केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर से पूरे पूर्वांचल को 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
Nitin Gadkari compared Yogi Adityanath with Lord Krishna: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को यूपी के गोरखपुर दौरे पर थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में पहुंचे गडकरी ने राज्य के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की जमकर तारीफ की है। केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी।
योगी आदित्यनाथ दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों का कर रहे संहार
योगी आदित्यनाथ की श्रीकृष्ण से तुलना करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि 'जैसा भगवान कृष्ण ने दुष्टों के साथ किया था वैसा ही योगीजी दुष्ट प्रवृति के लोगों के साथ कर रहे हैं। जो समाज के लिए घातक हैं उनके खिलाफ योगीजी ने कठोर कदम उठाए हैं। इसके लिए मैं योगीजी का पूरे देश की तरफ से हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि योगीजी ने कानून-व्यवस्था के मामले में एक आर्दश स्थापित किया है।'
यूपी में 13 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे तैयार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस क्षेत्र में योगीजी के मार्गदर्शन में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की शुरूआत हो रही है। मैंने यह वादा किया था कि यूपी की सड़कें हम अमेरिका की तरह बनाएंगे और इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। 2023 तक 13 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग यूपी में बनकर तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि 2024 के खत्म होने तक हम यूपी में 5 लाख करोड़ रुपये तक की सड़कों का काम करेंगे और यूपी को अमेरिका की तरह बना देंगे। योगीजी ने यूपी के लिए केंद्र सरकार से जो-जो डिमांड की थी, आज उनमें 90 फीसदी काम पूरे किए जा चुके हैं या चल रहे हैं।
पूर्वांचल को दी 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर से पूरे पूर्वांचल को 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। गडकरी ने 12 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गडकरी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: