नोएडा दहेज कांड में नया मोड़: निक्की भाटी के मायके वालों पर भी लगे गंभीर आरोप

Published : Aug 27, 2025, 03:12 PM IST
Nikki Murder Case

सार

Nikki Bhati Death Case: नोएडा दहेज कांड में नया मोड़ आया है। NDTV रिपोर्ट के अनुसार, निक्की की भाभी मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि पैला परिवार ने शादी में मिली सियाज़ कार बेच दी और स्कॉर्पियो व नकद दहेज मांगा। पंचायत में 35 लाख की वापसी की बात भी उठी।

Nikki Bhati Dowry Death: नोएडा दहेज मौत कांड ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। अब तक निक्की भाटी के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन ताज़ा खुलासों ने उसके मायके वालों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। निक्की की भाभी मीनाक्षी, जो उसके भाई रोहित पैला की अलग रह रही पत्नी हैं, ने आरोप लगाया है कि उन्हें भी दहेज प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था।

मीनाक्षी का आरोप: कार को बताया अशुभ, मांगी नई स्कॉर्पियो

रोहित और मीनाक्षी की शादी साल 2016 में हुई थी। मीनाक्षी का दावा है कि शादी में उनके परिवार ने मारुति सुजुकी सियाज़ कार दहेज में दी थी। लेकिन, उनके ससुरालवालों ने उसे "अशुभ" कहकर बेच दिया और फिर एक नए मॉडल की स्कॉर्पियो एसयूवी और नकद की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो, मीनाक्षी को मायके भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: कितनी थी निक्की की कमाई, ससुराल वालों को क्यों चुभी सफलता? खुल गया राज

पंचायत में उठा मामला, मांगा गया 35 लाख रुपये का हर्जाना

मीनाक्षी ने बताया कि मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा, जहां यह सलाह दी गई कि या तो शादी पर खर्च हुए 35 लाख रुपये उसके परिवार को लौटाए जाएं ताकि उसकी दूसरी शादी हो सके, या फिर ससुराल वाले उसे बहू के रूप में स्वीकार करें। लेकिन, विवाद सुलझ नहीं पाया और आरोप है कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पैला समेत परिवार ने कभी उसे अपनाया ही नहीं।

आरोपों पर चुप्पी और विवाद में बंदूकें तक चलीं

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जब रोहित पैला से इन आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- "मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहता। ये केवल आरोप हैं।" वहीं, उनके पक्ष के एक शख्स ने दावा किया कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच बंदूकें तक तनीं। उसने पैला परिवार का बचाव करते हुए कहा- "लड़ाई-झगड़ा तो हर घर में होता है, कम से कम हमने लड़की को जलाया तो नहीं।"

दिलचस्प बात यह है कि निक्की के ससुराल वाले, जिन पर उसकी हत्या का आरोप है, उन्होंने भी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी। गिरफ्तार ससुर सत्यवीर सिंह ने कथित तौर पर मीनाक्षी के पिता को आश्वासन दिया था कि वह भिखारी सिंह पैला से पैसे दिलवाने में मदद करेंगे। उन्होंने कई बार हस्तक्षेप कर समझौता कराने की कोशिश भी की।

यह भी पढ़ें: Noida Dowry Death: निक्की भाटी के अपने परिवार पर घर की बहू ने क्यों उठाए सवाल?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती