
डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा में साइबर ठगों ने एक 85 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति को निशाना बनाकर उनके बैंक खाते से 9.57 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना इतनी तेजी से हुई कि शुरू में बुजुर्ग को इसका अंदाज़ा भी नहीं हुआ। लगातार मैसेज आने पर उन्हें शक हुआ और तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
साइबर सेल थाना प्रभारी विजय राणा के अनुसार, 25 नवंबर की शाम करीब 4:40 बजे बुजुर्ग आदित्य के फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को IGL का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका गैस बिल बकाया है। अगर भुगतान नहीं किया गया तो गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा।
अचानक आए इस कॉल से बुजुर्ग घबरा गए। इसके बाद ठग ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजकर उनसे एक APK ऐप डाउनलोड करने को कहा। यहीं से पूरे ठगी की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड बेकार? योगी सरकार ने बदल दिए नियम, लाखों लोग होंगे प्रभावित!
थाना प्रभारी ने बताया कि ठग ने बुजुर्ग को यकीन दिलाया कि उनके खाते में सिर्फ 12 रुपये का गैस बिल दिख रहा है और उसे तुरंत भर देना चाहिए। बुजुर्ग ने बिना शक किए APK ऐप में अपने RBL बैंक कार्ड की डिटेल भरी और 12 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके कुछ ही क्षण बाद बुजुर्ग के फोन पर लगातार एक के बाद एक ट्रांजेक्शन अलर्ट आने लगे। तभी उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि आधे घंटे के भीतर उनके खाते से 6 बार पैसे निकाले गए और कुल 9.57 लाख रुपये उड़ा दिए गए। बुजुर्ग ने जैसे-तैसे बैंक को कॉल कर अकाउंट फ्रीज़ कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारे पैसे निकल चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर सेल विशेषज्ञों ने बताया कि ठग लगातार नए तरीके अपनाते हैं और लोगों की लापरवाही का फायदा उठाते हैं। पुलिस की सलाह है कि–
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता ही इस तरह की ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।
यह भी पढ़ें: 11 नए स्टेशन! UP में बन रहा नया रेल कॉरिडोर, सहजनवा से दोहरीघाट तक सुपर कनेक्टिविटी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।