
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय परिसर में पंडित पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पंत जी ने यूपी के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाए।
सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था। वे आजादी के आंदोलन में सक्रिय रहे और एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में देश को नई दिशा दी।
यह भी पढ़ें: Kunal Murder Case: आंखें फोड़ी, सिर कुचला और CCTV गायब, कौन है इस खौफनाक वारदात के पीछे?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित पंत ने गुलामी के बाद की अव्यवस्था को दूर कर यूपी को विकास की ओर अग्रसर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री रहने के बाद 1954 में पंडित गोविंद वल्लभ पंत देश के गृहमंत्री बने।
सीएम योगी ने प्रदेश सरकार और 25 करोड़ जनता की ओर से पंडित गोविंद वल्लभ पंत को नमन किया। उन्होंने उन्हें भारत मां का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि पंत जी का योगदान आज भी मार्गदर्शन देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: UPSRTC: यूपी के 22 जिलों के गांवों तक पहुंचेगी जनता बस सेवा, जानें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।