
वाराणसी। इंडिगो एयरलाइन को लेकर यात्रियों समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को उड़ाने रद्द होने से यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया। इस दौरान वाराणसी के लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री आक्रोशित दिखे। यात्रियों ने कहा कि हम लोग काफी परेशान हैं जबकि हम लोग कई दिनों पहले टिकट लिए हुए हैं। यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइन उन्हें समय पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही, और बार-बार सिर्फ टिकट निरस्त करने की सलाह दी जा रही है। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
कई यात्रियों ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। उन्हें फ्लाइट की स्थिति की सही जानकारी नहीं मिली रही है। कई यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जमीन पर बैठने को मजबूर रहे। यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक इंडिगो का यह रवैया बेहद निराशाजनक है।एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और एयरलाइन को यात्रियों की सुविधा के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
पिछले दो दिनों में वाराणसी एयरपोर्ट से विभिन्न एयरपोर्ट पर जाने वाली दो दर्जन से अधिक फ्लाइट है रद्द की गई है। शनिवार को पुणे (6E-6884), मुंबई (6E-6544, 6E-6570), कोलकाता (6E-507, 6E-6502), रायपुर (6E-7505), बेंगलुरु (6E-499, 6E-353) — कुल आठ उड़ानें रद्द रहीं। लगातार व्यवधान के बीच इंडिगो ने शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चरणबद्ध रूप से सीमित उड़ानें शुरू कीं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।