IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द

Published : Dec 06, 2025, 08:17 PM IST
Passengers at Varanasi airport

सार

Passengers at Varanasi airport after several IndiGo flights : इंडिगो एयरलाइंस रद्द होने के बाद देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री आक्रोशित दिखे।

वाराणसी। इंडिगो एयरलाइन को लेकर यात्रियों समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को उड़ाने रद्द होने से यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया। इस दौरान वाराणसी के लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री आक्रोशित दिखे। यात्रियों ने कहा कि हम लोग काफी परेशान हैं जबकि हम लोग कई दिनों पहले टिकट लिए हुए हैं। यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइन उन्हें समय पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही, और बार-बार सिर्फ टिकट निरस्त करने की सलाह दी जा रही है। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)

वाराणसी में जमीन पर बैठने को मजबूर यात्री

कई यात्रियों ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। उन्हें फ्लाइट की स्थिति की सही जानकारी नहीं मिली रही है। कई यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जमीन पर बैठने को मजबूर रहे। यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक इंडिगो का यह रवैया बेहद निराशाजनक है।एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और एयरलाइन को यात्रियों की सुविधा के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

वाराणसी में दो दर्जन से अधिक फ्लाइट हैं रद्द

पिछले दो दिनों में वाराणसी एयरपोर्ट से विभिन्न एयरपोर्ट पर जाने वाली दो दर्जन से अधिक फ्लाइट है रद्द की गई है। शनिवार को पुणे (6E-6884), मुंबई (6E-6544, 6E-6570), कोलकाता (6E-507, 6E-6502), रायपुर (6E-7505), बेंगलुरु (6E-499, 6E-353) — कुल आठ उड़ानें रद्द रहीं। लगातार व्यवधान के बीच इंडिगो ने शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चरणबद्ध रूप से सीमित उड़ानें शुरू कीं।

ये उड़ानें संचालित हुईं

  • हुबली (6E-2590)
  •  भुवनेश्वर (6E-7266)
  • हैदराबाद (6E-626)
  •  बेंगलुरु (6E-439)
  • दिल्ली (6E-2321)
  •  खजुराहो (6E-2083)।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान