बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप

Published : Dec 06, 2025, 07:30 PM IST
anil rajbhar slams humayun kabir babri masjid statement

सार

UP के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखने के दावे को भारत विरोधी और आतंकवादी मानसिकता बताया। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार, कफ सिरप केस और अखिलेश यादव के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

वाराणसी। राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार का दिन अचानक गर्म हो उठा। जैसे किसी शांत कमरे में तेज हवा का झोंका आ जाए, ठीक उसी तरह टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा ‘बाबरी मस्जिद की नींव रखने’ के दावे ने राष्ट्रीय बहस को झकझोर दिया। इसी मुद्दे पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे न सिर्फ भारत विरोधी सोच का प्रतिबिंब बताया, बल्कि आतंकवादी मानसिकता की उपज करार दिया।

मंत्री अनिल राजभर का कड़ा बयान “यह भारत विरोध का जीता-जागता उदाहरण”

अनिल राजभर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस तरह की गतिविधियों पर कोई कार्रवाई न होना गंभीर चिंता का विषय है। उनका कहना था कि जिस तरह वहां की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है, उससे ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं लगतीं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आने वाले चुनावों में यदि वहां भाजपा की सरकार बनती है, तो ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसकी मिसाल आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।

राजभर ने आरोप लगाया कि कुछ लोग कभी भारत को अपना मानते ही नहीं हैं, इसलिए देश के खिलाफ साजिशों में शामिल रहते हैं। उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि देश में अस्थिरता पैदा हो और विकास की गति बाधित हो। पश्चिम बंगाल में ऐसी मानसिकता का यह ताजा उदाहरण बताया गया।

यह भी पढ़ें: मेरठ की पहली महिला DM… अब GST विभाग की ‘बॉस’! कौन हैं कामिनी रतन चौहान?

कफ सिरप प्रकरण पर भी बोले अनिल राजभर  “STF कर रही है कड़ी जांच, नजीर बनेगी कार्रवाई”

मंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने कफ सिरप मामले पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि STF पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर रही है। चाहे व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उत्तर प्रदेश सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि जांच के बाद ऐसी कार्यवाही होगी जो पूरे देश के लिए एक नजीर साबित होगी।

अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया  “थोड़ा इंतजार करें, जांच बहुत आगे बढ़ चुकी है”

जब उनसे पूछा गया कि कफ सिरप मामले पर अखिलेश यादव के बयान को वह कैसे देखते हैं, तो अनिल राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी बिना सिर-पैर की बात करती है और जल्दबाजी में माहौल बनाने की कोशिश करती है। राजभर ने कहा कि एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं, इसलिए बिना तथ्यों के बयान देना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दोषियों पर बुलडोजर ही नहीं, उससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि यह यादगार सबक बन सके।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन