Published : Nov 25, 2025, 06:26 PM ISTUpdated : Nov 25, 2025, 06:33 PM IST
PM Modi Roadshow in Ayodhya : अयोध्या में निर्मित नव्य-भव्य राम मंदिर के आकाशचुंबी 161 फीट ऊंचे शिखर पर जब धर्म ध्वजा लहराई, तो मानो रामलला का यह मंदिर अब पूर्ण हो गया। इस ऐतिहासिक पल के बाद पीएम मोदी ने रामनगरी के गलियों में अपना रोड शो भी निकाला।
अयोध्या ही नहीं पूरे भारत के लिए 24 नवंबर की तारीख दर्ज हो गई। क्योंकि आज पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा जो फहराई। इस पल का राम भक्त सालों से इंतजार कर रहे थे। दोपहर में ध्वजारोहण महोत्सव में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रामनगरी में रोड शो किया।
27
अयोध्या में मोदी मोदी और जय श्री राम के नारों की गूंज
जैसे ही पीएम मोदी का रोड शो अयोध्या की गलियों से निकला तो चारों तरफ मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए सडक के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा था।
37
किसी खींची फोटो तो किसी ने दिखाई फोटो
रोड शो के दौरान किसी ने पीएम मोदी का हाथ हिलाकर स्वागत किया तो किसी ने उनकी तस्वीर दिखाकर वेलकम किया। तो कुछ लोग इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते भी दिखे।
47
पुष्प वर्षा के साथ पीएम मोदी का वेलकम
अयोध्या में रोड शो के दौरान वहां पर उपस्थित जनसैलाब ने पुष्प वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। सभी मोदी मोदी के नारे लगते रहे।
57
स्कूली बच्चों ने भी पीएम मोदी का किया वेलकम
रोड शो को देखने के लिए स्कूली बच्चे भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने अपने ही अंदाज में पीएम मोदी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मासूमों की मुस्कुराहट बता रही थी कि वह इस पल को देखे के लिए बेताव थे।
67
अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स
अयोध्या में रोड शो के दौरान जहां जहां से भी पीएम मोदी का काफिला गुजरा वहां, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स के जवान तैनात रहे। वहीं छतों और आसमान से भी कड़ी सुरक्षा की जा रही थी।
77
बच्चों पीएम मोदी पर बरसाए फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का भव्य रोड शो किया। छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए। बच्चों उल्लास में और खासा उत्साह देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।