मीरा ने छूना चाहा पैर-रोने लगा सूरज...जानें गरीब के घर में बैठ PM मोदी ने कैसे जीता दिल; Watch Video

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या यात्रा (Narendra Modi Ayodhya Visit) के दौरान पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए। उन्होंने मीरा को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता दिया।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा (Narendra Modi Ayodhya Visit ) की। पीएम ने एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। रेलवे स्टेशन से लौटते समय नरेंद्र मोदी अचानक मीरा मांझी के घर पहुंचे। 

मीरा मांझी पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी हैं। उन्होंने मीरा मांझी के परिवार के लोगों से मुलाकात की और सबका हालचाल पूछा। पीएम ने मीरा के हाथ से बनी चाय पी और उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन में आने का निमंत्रण दिया। मीरा फूल बेचती हैं। वह पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी थीं। नरेंद्र मोदी घर पहुंचे तो मीरा ने उनका पैर छूना चाहा, लेकिन पीएम ने उन्हें विनम्रता से मना कर दिया। इस दौरान मीरा का पति सूरज रोने लगा। पीएम कुछ देर तक मीरा के घर बैठे और बातें की। पीएम ने अपने सहज व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। 

Latest Videos

 

 

मीरा मांझी के साथ पीएम मोदी ने की ये बातें

मीरा मांझी से नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आपको पता है मैं क्यों आपके घर आया हूं? पीएम ने कहा, "हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर दिया। आपका नंबर लग गया 10करोड़वां, इसलिए मैंने सोचा कि जिसे 10 करोड़वां कनेक्शन मिला है उसके घर जाऊंगा। पता चला कि अयोध्या में ही मिला है। इसलिए मीरा के घर चला आया।" इसपर मीरा ने कहा, "बहुत अच्छा हुआ आप हमारे घर पधारे।"

पीएम ने पूछा, "क्या पकाती हो इसपर?" मीरा ने कहा, "आज दाल, चावल, सब्जी पकाए हैं। आपके लिए चाय बनाया है।" पीएम ने कहा, "चाय बनाई हो तो पिलाओ, न फिर।" इसके बाद मीरा चाय दिया।

चाय देखकर पीएम ने कहा, "दूध वाली चाय है। दूध मिल जाता है यहां पर?" मीरा ने कहा, "पैकेट वाला मंगाते हैं।" चाय की पहली चुस्की लेने के बाद पीएम ने कहा, "बहुत मिठी चाय पीती हो आप।" इसपर मीरा ने कहा, "पता नहीं कैसे मुझसे चाय मिठी हो ही जाती है।"

पीएम ने पूछा, "मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है।" इसपर मीरा ने कहा, "यह आवास मिला है। पहले यहां खपड़े का घर था।" पीएम ने पूछा, "बिजली कब से है?" मीरा ने जवाब दिया, "तीन साल से है।" पीएम ने पूछा बिजली का बिल कितना आता है? इसपर मीरा ने कहा कि महीने का 100-200 रुपए आता है।

पीएम ने पूछा गैस कबसे मिला है? मीरा ने कहा, "ये कल मिला है।" पीएम ने पूछा तो गैस जलाना आता है? मीरा ने कहा कल सीख लिए हैं। पीएम ने पूछा, पहले से चाहती थी गैस मिल जाए। अगल-बगल वालों को तो गैस मिल गया होगा। मीरा ने कहा, "हां सबको मिल गया था। हम छोटे चूल्हे पर बनाते थे। पहले भट्ठी था। पीएम ने मीरा से पूछा कि आपको अनाज योजना का लाभ मिलता है। इसपर मीरा ने कहा जी मिलता है।

यह भी पढ़ें- जानें कितना खास है अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

लता मंगेशकर चौक पर रुके पीएम

एयरपोर्ट जाते समय पीएम मोदी ने अयोध्या के प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर अपने काफिले को रोका। इसके बाद पीएम अपनी कार से बाहर आए। वह चौक पर पहुंचे और लता मंगेशकर के प्रतीक के रूप में स्थापित किए गए वीणा को करीब से देखा।

 

 

यह भी पढ़ें- इन दो अमृत भारत, छह वंदे भारत ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी