मीरा ने छूना चाहा पैर-रोने लगा सूरज...जानें गरीब के घर में बैठ PM मोदी ने कैसे जीता दिल; Watch Video

Published : Dec 30, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Dec 30, 2023, 06:52 PM IST
Narendra Modi in Meera Manjhi House photo

सार

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या यात्रा (Narendra Modi Ayodhya Visit) के दौरान पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए। उन्होंने मीरा को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता दिया।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा (Narendra Modi Ayodhya Visit ) की। पीएम ने एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। रेलवे स्टेशन से लौटते समय नरेंद्र मोदी अचानक मीरा मांझी के घर पहुंचे। 

मीरा मांझी पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी हैं। उन्होंने मीरा मांझी के परिवार के लोगों से मुलाकात की और सबका हालचाल पूछा। पीएम ने मीरा के हाथ से बनी चाय पी और उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन में आने का निमंत्रण दिया। मीरा फूल बेचती हैं। वह पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी थीं। नरेंद्र मोदी घर पहुंचे तो मीरा ने उनका पैर छूना चाहा, लेकिन पीएम ने उन्हें विनम्रता से मना कर दिया। इस दौरान मीरा का पति सूरज रोने लगा। पीएम कुछ देर तक मीरा के घर बैठे और बातें की। पीएम ने अपने सहज व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। 

 

 

मीरा मांझी के साथ पीएम मोदी ने की ये बातें

मीरा मांझी से नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आपको पता है मैं क्यों आपके घर आया हूं? पीएम ने कहा, "हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर दिया। आपका नंबर लग गया 10करोड़वां, इसलिए मैंने सोचा कि जिसे 10 करोड़वां कनेक्शन मिला है उसके घर जाऊंगा। पता चला कि अयोध्या में ही मिला है। इसलिए मीरा के घर चला आया।" इसपर मीरा ने कहा, "बहुत अच्छा हुआ आप हमारे घर पधारे।"

पीएम ने पूछा, "क्या पकाती हो इसपर?" मीरा ने कहा, "आज दाल, चावल, सब्जी पकाए हैं। आपके लिए चाय बनाया है।" पीएम ने कहा, "चाय बनाई हो तो पिलाओ, न फिर।" इसके बाद मीरा चाय दिया।

चाय देखकर पीएम ने कहा, "दूध वाली चाय है। दूध मिल जाता है यहां पर?" मीरा ने कहा, "पैकेट वाला मंगाते हैं।" चाय की पहली चुस्की लेने के बाद पीएम ने कहा, "बहुत मिठी चाय पीती हो आप।" इसपर मीरा ने कहा, "पता नहीं कैसे मुझसे चाय मिठी हो ही जाती है।"

पीएम ने पूछा, "मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है।" इसपर मीरा ने कहा, "यह आवास मिला है। पहले यहां खपड़े का घर था।" पीएम ने पूछा, "बिजली कब से है?" मीरा ने जवाब दिया, "तीन साल से है।" पीएम ने पूछा बिजली का बिल कितना आता है? इसपर मीरा ने कहा कि महीने का 100-200 रुपए आता है।

पीएम ने पूछा गैस कबसे मिला है? मीरा ने कहा, "ये कल मिला है।" पीएम ने पूछा तो गैस जलाना आता है? मीरा ने कहा कल सीख लिए हैं। पीएम ने पूछा, पहले से चाहती थी गैस मिल जाए। अगल-बगल वालों को तो गैस मिल गया होगा। मीरा ने कहा, "हां सबको मिल गया था। हम छोटे चूल्हे पर बनाते थे। पहले भट्ठी था। पीएम ने मीरा से पूछा कि आपको अनाज योजना का लाभ मिलता है। इसपर मीरा ने कहा जी मिलता है।

यह भी पढ़ें- जानें कितना खास है अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

लता मंगेशकर चौक पर रुके पीएम

एयरपोर्ट जाते समय पीएम मोदी ने अयोध्या के प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर अपने काफिले को रोका। इसके बाद पीएम अपनी कार से बाहर आए। वह चौक पर पहुंचे और लता मंगेशकर के प्रतीक के रूप में स्थापित किए गए वीणा को करीब से देखा।

 

 

यह भी पढ़ें- इन दो अमृत भारत, छह वंदे भारत ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ