UP: अब बिजली का बिल जीरो! इस सरकारी योजना से आप भी बचा सकते हैं बहुत ज्यादा पैसे

Published : Jun 09, 2025, 07:19 PM IST
electricity bill

सार

solar panels in Lucknow: लखनऊ में पीएम सूर्य घर योजना से हजारों परिवार जुड़कर बिजली बचा रहे हैं और पर्यावरण का भी ध्यान रख रहे हैं। गोमती नगर सबसे आगे है, लेकिन पुराने लखनऊ में अभी भी कम रफ्तार है।

PM Surya Ghar Yojana Lucknow: लखनऊ के आसमान में सिर्फ सूरज नहीं, अब लोगों की उम्मीदें भी चमक रही हैं। राजधानी के हजारों परिवार अब पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर बिजली पर खर्च होने वाला बजट बचा रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं। कभी वीआईपी लोगों की पहचान माने जाने वाले सोलर रूफटॉप अब आम घरों की छतों पर आसानी से देखे जा सकते हैं।

गोमती नगर जोन बना सौर ऊर्जा का सिरमौर

लखनऊ में हर दिन 1,55,668 किलोवाट बिजली सौर ऊर्जा से तैयार की जा रही है। इसमें गोमती नगर जोन बिजली उत्पादन में सबसे आगे है, जहां 50,000 किलोवाट प्रतिदिन सोलर पैनलों से तैयार हो रही है। हालांकि, अमौसी जोन ने उपभोक्ता संख्या के मामले में बाजी मार ली है, जहां 11,821 लोगों ने अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा लिए हैं।

हर जोन में दिखा उत्साह, लेकिन पुराने लखनऊ में सुस्ती

चिनहट खंड में सबसे ज्यादा 3,569 उपभोक्ता सोलर पैनल का लाभ ले रहे हैं। वहीं गोमती नगर (3,065) और मुंशी पुलिया (3,003) भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं। वृंदावन कॉलोनी (2007) और कानपुर रोड (2601) क्षेत्रों में भी जागरूकता तेजी से बढ़ी है।

हालांकि, पुराने लखनऊ के क्षेत्रों जैसे चौक (360), रेजिडेंसी (367) और ठाकुरगंज (1200) में सौर ऊर्जा के प्रति अभी भी रुचि कम देखने को मिल रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी आई क्रांति

शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी पीएम सूर्य घर योजना की धूम है। राजाजीपुरम (1900), रहीमनगर (2521), डालीगंज (1363) और सीतापुर रोड (1700) में लोग तेजी से इस योजना से जुड़ रहे हैं।

मुख्य अभियंता रजत जुनेजा के अनुसार, "सरकार की सब्सिडी, जागरूकता अभियान और सस्ती तकनीक की वजह से अब सोलर पैनल आम जनता की पहुंच में आ गए हैं। तीन साल के अंदर लागत निकल जाती है और फिर सालों तक मुफ्त बिजली मिलती है।"

अब घरों की छतें बन रहीं ऊर्जा का स्रोत

राजधानी लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है। अब घरों की छतें केवल छांव ही नहीं, ऊर्जा का स्रोत बन चुकी हैं। लखनऊ एक उदाहरण बन रहा है कि कैसे सरकारी योजनाएं यदि सही दिशा में लागू की जाएं, तो आम आदमी का जीवन कैसे बदल सकता है।

यह भी पढ़ें: फेरों से पहले दुल्हनों ने दूल्हों को किया रिजेक्ट, मथुरा में शादी बना हाई वोल्टेज ड्रामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ