लखनऊ: मेडिकल के लिए आए बंदी को मॉल में घुमा रहे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

Published : Mar 17, 2023, 10:54 AM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 10:55 AM IST
Lucknow bandi video viral

सार

लखनऊ में मेडिकल के लिए जेल से आए एक बंदी को मॉल घुमाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

लखनऊ: गोसाईगंज जेल से मेडिकल करवाने के लिए लाए गए बंदी ऋषभ राय को मॉल घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को होने पर उन्होंने जांच की। जांच के दौरान मामला सही पाया जाने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। कथिततौर पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की भी संस्तुति की जाएगी।

असलहे के साथ हुई थी ऋषभ राय की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 8 जून 2022 को फैजुल्लागंज के निवासी ऋषभ राय को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद से आरोपित जेल में है। 7 मार्च ऋषभ का मेडिकल कराने के लिए 4 पुलिसकर्मी जेल से निकले थे। इसमें दारोगा राम सेवक, हेड कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति, कांस्टेबल नितीश राणा और अनुज धामा का नाम शामिल है। हालांकि मेडिकल करवाने के बाद यह पुलिसकर्मी बंदी को लेकर शहीद पथ पर स्थित एक मॉल में पहुंच गए। इसकी जानकारी ऋषभ के दोस्तों को होने पर वह भी वहां पहुंच गया। ऋषभ ने दोस्तों के साथ मॉल में धूमकर खरीददारी भी की।

 

4 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

ऋषभ ने दोस्तों के साथ मॉल में फोटो भी खिंचवाई और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। यही फोटो वायरल हुए और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई। फोटो और वीडियो की जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं मेडिकल के लिए लाए गए बंदी को मॉल में घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों से इस तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी है जहां पेशी या मेडिकल के लिए लाए गए बंदी की जमकर खातिरदारी की जाती है और उसके साथ पुलिसकर्मी भी ढाबे या होटल में बैठकर मौज उड़ाते हैं। हालांकि राजधानी लखनऊ से इस तरह की तस्वीरें सामने आना चौंकाने वाली बात हैं। 

संभल कोल्ड स्टोर हादसा: क्षमता से अधिक भरे गए थे आलू, मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मिलेगा मुआवजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ