
रामपुर: आजम खां के घर के अंदर अज्ञात युवक के द्वारा जादू-टोने वाली पोटली फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। युवक के द्वारा पोटली फेंके जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
काली पन्नी में भरकर फेंका गया सामान
गौरतलब है कि एक समय था जब आजम खां का डंका पूरे यूपी में बजता था। आजम खां के घर ही नहीं गली तक में भी कोई परिंदा पर नहीं मार सकता था। हालांकि सत्ता बदलने के साथ वह लगातार समस्याओं से घिरते चले गए। अब आलम यह है कि राह से गुजर रहा एक व्यक्ति उनके घर में पोटली फेंक गया। बताया जा रहा है कि मजार जैसी जगहों पर होने वाला उतारन है। इसे जादू टोने से जोड़कर देखा जा रहा है। जो पोटली आजम खां के घर में फेंकी गई उसमें लाल कपड़ा, जादू टोने की सामग्री थी। इसे काली पन्नी की थैली में भरकर फेंका गया था। वहीं आजम खां की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. ताजीन फातिमा ने इसे साजिश बताया है।
आजम खां की पत्नी ने उठाए सवाल
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने जानकारी दी कि आजम खां के आवास पर पोटली फेंके जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। उस पोटली में कपड़े, टोपी आदि चीजे हैं। यह उस तरह का सामान है जो मजार पर उतारकर फेंका जाता है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जो आदमी यह फेंककर गया है वह सीसीटीवी में कैद है और उसकी पहचान की जा सकती है। इस बीच आवास पर लगी पुलिस गार्द की लापरवाही सामने आई है। मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आजम खां की पत्नी ने लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मुख्य गेट पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद इस तरह का हादसा संगीन वारदात का हिस्सा प्रतीत होता है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन पर आरोप लगाया है कि और लिखा है कि यह मैं नहीं जानती इस शिकायत को कितना गंभीरता से लिया जाएगा लेकिन बेशुमार झूठे मुकदमे रामपुर को बरबाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।