प्रयागराज: खरीदारी कर रहे लोगों को रौंदती आई जैगुआर, सीसीटीवी में कैद पूरा हादसा

Published : Oct 22, 2025, 01:02 PM IST
prayagraj jaguar accident rajrooppur driver ruchit arrested

सार

प्रयागराज के राजरूपपुर में तेज रफ्तार जैगुआर कार ने दिवाली की खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत और छह लोग घायल हुए। आरोपी रचित मध्यान को इलाज के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रयागराज। दिवाली की रौनक के बीच प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार जैगुआर कार ने सड़क पर खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फुटेज में बेलगाम रफ्तार और टक्कर का पूरा मंजर साफ दिखाई दे रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा दर्दनाक मंजर

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में हुई इस दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार जैगुआर पहले डिवाइडर से टकराती है और फिर सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक कई फीट दूर जा गिरा। इस हादसे में 55 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कार, दो बाइक और एक स्कूटी समेत कुल छह लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: अब यूपी में हलाल सर्टिफिकेट हुआ बैन, सीएम योगी का सख्त फरमान, क्या है मामला?

कार मालिक का बेटा निकला आरोपी रचित मध्यान

पुलिस के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाला चालक रचित मध्यान, प्रयागराज के प्रसिद्ध कामधेनु स्वीट्स कारोबारी परिवार से संबंध रखता है। रचित खुद भी इस दुर्घटना में घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था। प्रयागराज पुलिस ने रचित का इलाज पूरा होने के बाद लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल,स्थानीय लोगों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:40 बजे रचित मध्यान को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने रचित को जेल भेज दिया है।

घटना के बाद से ही इलाके में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों से जान का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों के दौरान बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पर सख्त नियंत्रण किया जाए।

यह भी पढ़ें: मेरठ में मंत्री के करीबियों की गुंडागर्दी! सड़क पर छात्रों से नाक रगड़वाई, पुलिस खामोश रही?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर